रेड में बरामद लाखों की नकदी की हो सीबीआई जांच

By: Sep 16th, 2019 12:20 am

बिलासपुर में आयोजित बैठक में नगर सुधार समिति ने उठाई मांग, सदस्यों को धमकाने का आरोप

बिलासपुर-नगर सुधार समिति की बैठक प्रधान दिनेश कुमार की अध्यक्षता में सर्किट हाउस बिलासपुर में संपन्न हुई। बैठक में समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी बढ़-बढ़कर भाग लिया। समिति के प्रधान दिनेश कुमार ने कहा कि नशा माफियाओं द्वारा हमारी मुहिम को दबाने की कोशिश की जा रही है। उनके ये मंसूबे कभी कामयाब नहीं होने दिए जाएंगे, बल्कि यह नशा मिटाने का अभियान और अधिक तेज किया जाएगा। बैठक में प्रमुख समाजसेवी तथा अर्द्धनारेश्वर समाजसेवा समिति की अध्यक्षा बिजली महंत ने कहा कि चिट्टा नामक नशा आने वाली पीडि़तों को बर्बाद कर रहा है। नगर सुधार समिति के पदाधिकारियों को पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा मुहैया करवाई जानी चाहिए। संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष की दुकानों के बाहर आरोपी रात को घूम रहे  हैं, जिसकी सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी हुई है तथा उन्हें डराने की कोशिश कर रहे थे, जिससे वहां पर माहौल गर्म हो गया। संस्था ने पुलिस रेड के दौरान डियारा सेक्टर से बरामद की सामग्री एवं लाखों की नकदी की सीबीआई द्वारा जांच की भी मांग की तथा वहां से बरामद हुए नशे में उपयोग लाने वाली सामग्री तथा पिस्तौल को जल्द से जल्द एसएफएल लैब भेजने तथा उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की। दिनेश कुमार ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि रेड के दौरान जो पुलिस ने वीडियोग्राफी की है, जिसे और भी तथ्य सामने आ सकते हैं, उसको सार्वजनिक किया जाए, जिसमें स्वयं आरोपी ने कहा है कि मैं खुद चिट्टा बेचता हूं। संस्था के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा को डियारा सेक्टर स्थित चिट्टा सरगना के घर से जो नशा में उपयोग होने वाली सामग्री तथा लाखों नकदी बरामद की, उसके लिए बधाई दी। इस मौके पर प्रोमिला चंदेल, भुवनेश्वरी लुम्बा, मनजीत कौर, रामप्यारी ठाकुर, नगर पार्षद रोहित कुमार, ईशान अख्तर, तनुज सोनी, रूप लाल राणा, नसीम मोहम्मद, कैप्टन कांशी राम, बाबू राम, ताज खान, ममता शर्मा, सत्यदेव शर्मा, किशोरी लाल, रोशन लाल, प्रकाश, प्रेम लाल, ज्ञान चंद, राजपाल दबड़ा, सरईया बेगम, देवेंद्र, सुभाष, सनीम, बिशन दास वैद्य व कुलदीप शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App