रेत को लेकर हुई बहस के बाद युवक लापता

By: Sep 10th, 2019 12:15 am

पूह में झड़प के बाद से ही गायब है रिगाजिन; छानबीन में जुटी पुलिस, दो दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

रिकांगपिओ -किन्नौर जिला के पूह में दो दिनों से लापता युवक का अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। पुलिस की अब तक कि जांच रिपोर्ट में कोई बड़ा खुलासा न होने पर सोमवार को युवक के परिजनों सहित रिश्तेदारों व ग्रामीणों ने पुलिस थाना पूह पहुंच कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध कड़ी नाराजगी जताई। बताया जाता है कि सात सितंबर की देर रात सोनम पुत्र प्रकाश चंद उर्फ  रिगजिन दोर्जे गांव खाब, पंचायत नामज्ञा जिला किन्नौर अपने-अपने भवन निर्माण को लेकर दो-तीन मजदूरों के साथ भगत नाला नामक स्थान पर सतलुज किनारे रेत निकालने पहुंचा। इस दौरान सोनम सहित कुछ लोगों के बीच बहस शुरू हो गई। मामला बढ़ता देख सोनम के मजदूर घटनास्थल से भाग खड़े हुए। इस दौरान एक मजदूर ने सोनम के साथ मारपीट होने की सूचना सोनम के रिश्तेदार राजू को मोबाइल पर दी। जिसके बाद राजू  ने पुलिस थाना पूह को सूचित कर पुलिस के साथ घटना स्थल पहुंचे। इस दौरान घटनास्थल पर सोनम का रेत से भरा वाहन एचपी 63 टी 2805 पाया गया जबकि सोनम गायब था। अगले दिन जब पुलिस सहित स्थानीय लोग घटनास्थल पहुंचे तो पत्थरों पर खून के धब्बे पाए जाने के साथ दो चप्पल वाहन से कुछ दूरी पर पाए गए, लेकिन सोनम का कुछ भी पता नहीं चल पाया। आठ सितंबर को सोनम के पिता प्रकाश चंद ने सोनम के गुम होने की सूचना पुलिस थाना पूह में दर्ज करवाते हुए अपने बेटी की हत्या होने की आशंका जताई है। बीते दो दिनों से डीएसपी हैडक्वार्टर विपन कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस कई लोगों से पूछताछ करने के साथ-साथ घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी है। देर शाम समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस थाना बुलाया जिसमें कुछ स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहरी लोग भी थे। इस घटना को लेकर पुलिस के सभी बड़े अधिकारी इस मामले पर मीडिया के सामने आने से बचते रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App