लाहुल-रोहतांग दर्रे पर हल्की बर्फबारी

By: Sep 30th, 2019 12:30 am

मनाली –मौसम में लगातार हो रहे बदलाव से जहां घाटी में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है, वहीं लाहुल-स्पीति सहित रोहतांग दर्रे पर रविवार दोपहर बाद बर्फ के फाहे गिरे हैं। यहां के पहाड़ों पर जहां हल्की बर्फबारी का दौर शनिवार देर रात से ही शुरू हो गया था, वहीं रविवार को भी यह सिलसिला जारी रहा। पर्यटक नगरी मनाली में रविवार को दिन भर रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहा, वहीं घाटी की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। पहाड़ों पर हुई हल्की बर्फबारी से तापमान में दर्ज की गई गिरावट ने क्षेत्र के पर्यटन करोबारियों के चेहरों पर रौनक ला दी है। पर्यटन करोबारी जहां इसे विंटर सीजन की अच्छी शुरुआत मान रहे हैं, वहीं मनाली के होटलों में अब सैलानियों की संख्या भी बढ़ने लगी है। मनाली घूमने आने वाले सैलानियों को यहां का ठंडा मौसम बेहद ही पसंद आ रहा है। रविवार को जहां एक तरफ नवरात्र की शुरुआत हुई, वहीं पर्यटक नगरी में दिन भर रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहा। ऐसे में मनाली प्रशासन ने जहां लाहुल-स्पीति जाने वाले सैलानियों को मौसम को ध्यान में रख ही लाहुल-स्पीति का रुख करने की सलाह दी है, वहीं लाहुल-स्पीति प्रशासन ने भी लोगों से सुरक्षित स्थलों पर रहने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि मौसम के करवट बदलते ही लाहुल व कुल्लू के पहाड़ों ने बर्फ  की सफेद चादर ओढ़ ली है। मनाली की ऊंची चोटियों में बर्फबारी होने से लाहुल व मनाली घाटी में ठंड बढ़ गई है। पर्यटक स्थल रोहतांग दर्रे की ऊंची चोटियों में रविवार को हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है।

यहां हुआ हिमपात

स्पीति को लाहुल से जोड़ने वाले कुंजम दर्रा, बारालाचा, नीलकंठ जोत, लेडी ऑफ  केलांग, छोटा व बड़ा शिगड़ी ग्लेशियर सहित लाहुल की समस्त ऊंची चोटियों ने रविवार सुबह से ही हल्की बर्फबारी हो रही है।  रोहतांग सहित धुंधी जोत, रानी सूई जोत, हामटा जोत, इंद्र किला जोत, मकरवेद, शिकरवेद की पहाडि़यों सहित समस्त ऊंची चोटियों में रविवार को बर्फ  के फाहे गिरे। ऐसे में घाटी के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम में हुए बदलाव से लोगों ने जहां गर्म वस्त्रों को पहला शुरू कर दिया है। यहां सुबह-शाम ठंड बहुत बढ़ गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App