लेह पहुंची रोहतांग राइडर्ज की रैली

By: Sep 14th, 2019 12:28 am

मनाली –रोहतांग राइडर्ज की राइड एंड मीट  शुक्रवार को सातवें दिन लेह-लदाख जा पहुंची। दारचा से शिंकुला व जांस्कर घाटी होते हुए कारगिल से लेह पहुंचने वाली यह पहली रैली है। रोहतांग रायडरज ने इस रास्ते का रुख कर पहली रैली होने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। दारचा से चली रैली आज सातवें दिन लेह के देनाचंद होटल पहुंची जहां  राइडर्स का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया। हालांकि दारचा शिंकुला जांस्कर व कारगिल मार्ग बीआरओ ने वाहनो के लिए बहाल नहीं किया है, लेकिन इस रैली ने अपनी हिमत व हौसले का परिचय देते हुए शुरुआत कर डाली है। जांस्कर व पद्म पहुंचने पर वहां के ग्रामीणों ने रैली के सदस्यों का जोरदार स्वागत किया और भव्य समारोह आयोजित कर रैली के प्रतिभागियो को सम्मानित किया। रोहतांग राइडर्स के अध्यक्ष शरभ गयल्सन ने कहा कि लद्दाख के युवा सांसद जमयांग छैरिंग नमगयल ने राइड एंड मीट में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित किए। युवा सांसद ने कहा कि यह राइड एंड मीट शिंकुला दर्रे को पार कर जांस्कर  घाटी होते हुए आज लेह पहुंची है। उन्होंने कहा कि जांस्कर के मनाली से जुड़े जाने से जांस्कर व पदम में विकास की धारा बहेगी क्योंकि सड़क विकास की पहली कड़ी है। इस सड़क मार्ग के खुल जाने से जांस्कर घाटी में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी व कृषि के क्षेत्र में भी मील का पत्थर साबित होगी। जांस्कर में भी मटर व अन्य नकदी फसलें उगाकर अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ किया जा सकेगा। साथ ही व्यापार भी बढ़ेगा। युवा सांसद ने रोहतांग राइडर्स की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की पहल से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने रोहतांग राइडर्स की टी-शर्ट का अनावरण भी किया। रोहतांग राइडर्स के संयोजक  रिगजिन हायरपा व दोरजे ठाकुर ने कहा कि राइडर्स की पांचवी राइडर्स एंड मीट है। इस वर्ष यह राइडर शिंकुला दर्रे को पार करते हुए जांस्कर, पदुम, कारगिल से लेह होते हुए वापस जिस्पा पहुंचेगी। राइडर्स में शाने हिमाचल रमेश ठाकुर मिसेज इंडिया और मिस एशिया कल्पना ठाकुर समेत 60 मोटरसाइकिल एवं 27 वाहन अनेक दर्रे पार कर लेह पहुंचे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App