लोक गायिका भावना जरयाल ने नचाए दर्शक

By: Sep 16th, 2019 12:27 am

साहो-ग्राम पंचायत सिल्लाघ्राट में आयोजित दो दिवसीय छिंज मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या रजमा फेम लोक गायिका भावना जरयाल के नाम रही। भावना जरयाल की बेहतरीन प्रस्तुतियों पर जहां दर्शक खुद को तालियां बजाने से नहीं रोक पाए, वहीं युवाओं ने डांस का जमकर लुत्फ  उठाया। सांस्कृतिक संध्या में चंबा आइडल फेम दुनी चंद राठौर और मनोज कुमार मनु ने भी बेहतरीन प्रस्तुतियों से खूब समां बांधा। छिंज मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में सिल्लाघ्राट पंचायत की प्रधान आशा कुमारी ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। मेला कमेटी की ओर से मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया गया। मेले की सांस्कृतिक संध्या में भावना जरयाल ने हाल ही में रिलीज हुए गुजरी गीत से ही कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद बीजी मनणेरी नहीं खेला बीजीए, अधी राती रजमा, छड़ मेरी बहियां जोए, झिका बला देसे रा बणी आया तथा चंबा आर की नदियां पार आदि पहाड़ी गीतों से लोगों झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा सांस्कृतिक संध्या में चंबा आइडल फेम दुनी सिंह राठौर तथा मनोज कुमार मनु ने भी अपने अपने गीतों से दर्शकों को खूब नचाया।  इस मौके पर छिंज मेला कमेटी सिल्लाघ्राट के प्रधान चमन सिंह, सचिव केहर सिंह, सदस्य प्रेम लाल, प्यार सिंह, चुहडू राम, सोभिया राम, अशोक कुमार व रूकम दीन आदि के आलावा हजारों लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App