वंदना धीमान के गीतों पर थिरका ख्योड़

By: Sep 23rd, 2019 12:20 am

गोहर-गोहर के जिला स्तरीय नलवाड़ मेला ख्योड़ की चौथी सांस्कृतिक संध्या हमीरपुर जिला की सुप्रसिद्ध कलाकार वंदना धीमान के नाम रही। बंदना धीमान ने मेला नलवाड़ ख्योड़ की चौथी सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश व हर जिला के मशहूर गानों व नाटियों की दमदार प्रस्तुतियां पेश करके पंडाल में मौजूद दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करके खूब वाहवाही लूटी। उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए नान स्टाप कार्यक्रम के दौरान दर्शक पंडाल में खूब झूमे। जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकार बंदना धीमान ने एक से बढ़कर एक दमदार प्रस्तुतियां पेश करके दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी। ख्योड़ नलवाड़ मेले की इस सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत परंपरा के अनुसार शहनाई वादन से हुई। तदोपरांत खजान सिंह, टीकम सिंह, सुमन, अनिल म्यूजिकल गु्रप महादेव, हर्ष म्यूजिक गु्रप, शेर सिंह कुल्लवी, नरेंद्र पठानिया, जोगेंद्र ठाकुर मुराह, सूरज मेहता जैसे कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। सांस्कृतिक संध्या के अंतिम दौर में हमीरपुर जिला की स्टार कलाकार बंदना धीमान ने जैसे ही मंच पर दस्तक दी तो पंडाल में मौजूद तमाम दर्शकों ने उनका तालियों व सीटियों के साथ जोरदार स्वागत किया। उन्होंने ‘लग जा गले’ गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की। तदोपरांत उन्होंने ‘चंबा कितने की दूर, ‘नीरू चाली घूमंदी, माए घूमंदी चाली कुल्लू रे बाजारा नीरू चाली घूमंदी हो’, सुर्ज लागा डूबदा लगी डूबदी छावां’ ईक आधिया मंगाई जा रे’ ‘बदले तेवर तेरे’ ‘करी लैणी करी लैणी पहाड़ा री सैर’ बोतल रह गई ठेके, ‘लच्छी-लच्छी लोक गलांदे’ ‘ओ बाबुआ आसा जाई लैणा सोलनी बाजार’ ‘इसा ग्राइयां देया लंभरा हो गीतों की झड़ी लगाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। ख्योड़ नलवाड़ मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय पंचायत के पूर्व प्रधान क्रमशः नरेंद्र शर्मा व नानक चंद बतौर मुख्यातिथि मौजूद थे। रात करीब आठ बजे जैसे ही वे मेला परिसर में पहुंचे तो वहां मौजूद स्थानीय पंचायत की प्रधान कमला शर्मा, उपप्रधान उमेश कुमार शर्मा व उनके सहयोगियों ने उनका स्वागत किया। तदोपरांत परंपरा के अनुसार प्रधान कमला शर्मा व उपप्रधान उमेश कुमार शर्मा ने मुख्यातिथियों को हिमाचली शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App