विरासत में मिली बिगड़ी अर्थव्यवस्था

By: Sep 22nd, 2019 12:07 am

नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव बोले, हम सुधार रहे

नई दिल्ली  – नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने देश के जीडीपी ग्रोथ रेट में गिरावट और बिगड़ती अर्थव्यवस्था के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। राजीव कुमार ने कहा, 2014 में नई सरकार बनने से पहले देश की अर्थव्यवस्था बेहद बुरे दौर में पहुंच गई थी। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि साल 2014 में मनमोहन सिंह का 2009 से 2014 तक का कार्यकाल अर्थव्यवस्था के लिहाज से ठीक नहीं था। क्रेडिट ग्रोथ में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी। एक्सपोर्ट में गिरावट आने लगी थी। उसके प्रभाव से हम आज तक जूझ रहे हैं। इसलिए हमें अर्थव्यवस्था सुधारने में ज्यादा वक्त लगा। कॉरपोरेट टैक्स में कटौती के सवाल पर राजीव कुमार ने कहा कि निवेशकों के आकर्षित करने के लिए यह फैसला किया गया है। सरकार के इस फैसले से पहले ही 97 फीसदी फर्म इसके दायरे में आ गई थीं, अब सभी आ जाएंगी। सरकार के इस फैसले से निवेशकों को बड़ी राहत मिलेगी, जिसका असर व्यापक तौर पर अर्थव्यवस्था पर भी पड़ेगा। निवेशकों के हित के लिए और विकास के लिए यह फैसला जरूरी था। पहले बजट में ही नए टैक्स रिफॉर्म्स को क्यों नहीं शामिल किया, इस सवाल के जवाब में राजीव कुमार ने कहा कि हम परिस्थितियों को देखते हुए निर्णय लेते हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App