वीसी का ऐलान, अगले साल करवाएंगे चुनाव

By: Sep 8th, 2019 12:30 am

प्रशासन के आश्वासन के बाद एनएसयूआई ने वापस लिया आंदोलन, लंबित मांगों को जल्द सुलझाने की भी कही बात

शिमला -हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. सिकंदर कुमार द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद ही एनएसयूआई ने अपना आंदोलन वापस लिया। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पिछले चार दिनों से एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं  द्वारा  सांकेतिक भूख हड़ताल शनिवार को समाप्त हो गई। क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे कार्यकर्ता प्रवीण मिन्हास, हितेश ठाकुर, रजत भरद्वाज व महेश ठाकुर को अमित नंदा व एनएसयूआई राज्य उपाध्यक्ष योगिंद्र ठाकुर द्वारा  जूस पिलाकर भूख हड़ताल को खत्म किया गया साथ ही अमित नंदा द्वारा एनएसयूआई ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर का हौसला बढ़ाया । इससे पहले एनएसयूआई इकाई अध्यक्ष वीनू मेहता, प्रभारी मनोज चौहान सहित छात्रों का एक डेपुटेशन कुलपति के बुलाने पर उनके कार्यालय में उनसे मिला। कुलपति व विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एनएसयूआई की मुख्य मांगों को पूरा किया गया । वीनू मेहता ने बताया कि कुलपति ने उन्हें आश्वासन दिया है कि छात्र संघ चुनाव को अगले वर्ष बहाल किया जाएगा, जिसका एनएसयूआई स्वागत करती है। इसके साथ ही छात्रों की छात्रावासों की इंटर होस्टल आउटिंग को 11 बजे तक कर दिया गया और छात्रावासों की रेगुलर आउटिंग बढ़ाने के बारे में भी जल्द फैसला लिए जाने का आश्वासन दिया गया। इसके साथ ही एनएसयूआई ने बताया कि करेक्शन  के नाम पर रूसा में छात्रों से 600 रुपए फीस को घटाकर  कम कर दिया जाएगा। इससे छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, एचपीयू के शौचालय की निरंतर सफाई को लेकर भी एनएसयूआई ने मांग की है। इस मांग को भी प्रशासन द्वारा विशेष ध्यान दिया जाएगा। एनएसयूआई ने बताया कि डे स्कॉलर के लिए सोमवार से अतिरिक्त बसंे लगाए जाने की मांग को भी स्वीकार लिया गया है।  इससे पिछले काफी समय से छात्रों को आ रहीं दिक्कतों का सामना नहीं करना पडे़गा। इस मौके पर एनएसयूआई ने परिसर प्रभारी मनोज चौहान, प्रवीण मिन्हास, अरविंद ठाकुर, प्रज्वल गुप्ता,   रजत राणा, रजत भारद्वाज, प्रिंस बंसल, हितेश ठाकुर, बबीता , अंकिता कंददल चंदहूंस, विशाल शर्मा, सौरव ठाकुर, अखिल, नीतू  वर्मा, यासीन भट्ट,  रक्षा ठाकुर इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इन-इन मांंगों को पूरा करने का आश्वासन

एनएसयूआई ने कुलपति के समझ एचपीयू के ब्वॉयज होस्टल की आउटिंग को लेकर शांति बनी रहती है, तो  होस्टल की देर रात तक की आउटिंग को बहाल किया जा सकता है।  इसके साथ ही आउट सोर्स में जितनी भर्तियां हुई हैं उन भर्तियों पर कारवाई करने का आश्वसन दिया गया। इसके साथ ही गर्ल्स होस्टल एंट्री फीस को भी कम कर किए जाने का आश्वसन दिया गया। साथ ही होस्टल मैस में खाने की गुणवत्ता को सुधारा जाने की बात कहीं गई। विश्विद्यालय शिक्षक व गैर शिक्षकों के रिक्त पदों कों भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। वीनू मेहता ने कुलपति का मांगे मानने पर धन्यवाद किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App