वेस्ट वॉरियर मिटाएगी कचरे का दाग

By: Sep 17th, 2019 12:20 am

स्मार्ट सिटी धर्मशाला में पैनल डिस्कशन के दौरान प्रशासन-एनजीओ-केंद्रीय विवि में चर्चा

धर्मशाला    –सरकार, प्रशासन सहित समूचे समाज के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती के रूप में उभर कर आ रहे कचरा प्रबंधन विषय पर वेस्ट वॉरियस संस्था ने सोमवार को पैनल डिस्कशन का आयोजन किया। स्मार्ट सिटी धर्मशाला की इस सबसे बड़ी चुनौती से पार पाने के लिए संस्था ने प्रशासन, एनजीओ, केंद्रीय विवि सहित विभिन्न संस्थाओं की भागेदारी सुनिश्चित कर इस समस्या से पार पाने को चर्चा शुरू की है, जिसमें सरकार से लेकर समाज तक कई खामियां निकल कर सामने आई। । ऐसे में वेस्ट वॉरियर संस्था की इस नई पहल से एक नई उम्मीदों की किरण जगी है।  कचरा प्रबंधन का काम कर रही बेस्ट वॉरियर्स संस्था ने अब धर्मशाला के निचले क्षेत्र में भी काम करने का निर्णय लिया है । सरकार, प्रशासन व नगर निगम के दावों के बावजूद सफाई व्यवस्था में सुधार न होने पर संस्था ने प्रशासन, नगर निगम विभिन्न एनजीओ और मीडिया के माध्यम से इस विषय पर अब चर्चाओं का दौर भी शुरू कर दिया है। संस्था ने इसके लिए बकायदा पैनल डिस्कशन का आयोजन किया। इस मौके पर एडीएम धर्मशाला मस्तराम भारद्वाज, डीआरडीए के परियोजना अधिकारी मुनीष शर्मा, आईमा पंचायत प्रधान संजीब राणा, खलेट की प्रधान हेमा ठाकुर निष्ठा संस्था से मोहिंद्र कुमार, तिब्तेयन संस्था के नवांग सोनम, डा. विशाल नैहरिया, केंद्रीय विवि से अमरीन जमाली, सवाव अहमद सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने इस डिस्कशन में भाग लिया। उधर, वेस्ट वॉरियर संस्था के चीफ ओपरेटिंग सिस्टम अविनाश प्रताप सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर सोमिता भटाचार्य, आपरेशन मैनेजर योगेश शुक्ला सहित अन्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App