शालंग में जांची 500 की सेहत

By: Sep 16th, 2019 12:29 am

शोभला ट्रस्ट के सौजन्य से मेडिकल शिविर का आयोजन, स्पेशलिस्ट ने दी सेवाएं

कुल्लू -कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में शोभला ट्रस्ट ने लगघाटी के शालंग गांव में दूसरे मेडिकल शिविर का आयोजन किया, जिसमें स्थानीय विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के परिवार के सदस्यों ने ग्रामीणों की मदद के लिए शोभला ट्रस्ट के माध्यम से लगघाटी के बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में फ्री ट्रेस्ट, दवाइयां व कान की मशीनें व आंखों के चश्मे उपलब्ध करवाए। मेडिकल शिविर में 10 होनहार व उत्कृष्ट छात्रों को पांच-पांच हजार रुपए का आर्थिक सहयोग दिया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में करीब एक दर्जन स्पेशलिस्ट डाक्टरों ने लगघाटी के करीब पांच सौ मरीजों का स्वास्थ्य जांचा और इस शिविर में ग्रामीणों ने आंख, कान, नाक, गले, स्किन, हड्डी, बच्चों व महिलाओं से संबंधित विभिन्न बीमारी का चैकअप करवाया और डाक्टरों ने मरीजों को टेस्ट के बाद दवाइयां दं, जिससे ग्रामीणो ने इस मेडिकल कैंप में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।  शोभला ट्रस्ट अध्यक्ष एवं विधायक सदर कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि शोभला साथी ट्रस्ट मेरा पारिवारिक ट्रस्ट है। पिछले एक वर्ष से दीन दुखियों का सहारा बना है। मणिकर्ण घाटी के बाद लगघाटी में यह दूसरा मेडिकल शिविर है। जिसमें लगघाटी के डूंखरीगाहर, मानगढ़, फलाण, माशणा सभी वैकवर्ड पंचायत है और इस क्षेत्र के  आधा दर्जन से अधिक पंचायतों के लोगों के लिए घर द्वार पर मेडिकल कैंप लगाकर स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि एक दर्जन से अधिक डाक्टरों की टीम  जिसमें डा. जगदेव बंगा, डाक्टर मंयक, डा.जय सहाय, डा. रवि मतानी, डा. अक्षित चंदेल, डा. नीरजा चंदेल, डा. पकंज चौहान, डा. कर्ण सिंह गुलेरिया सहित एक दर्जन डाक्टरों ने ग्रामीणों जनता के स्वास्थ्य जांच के बाद टेस्ट करवाकर दवाइयों दी जा रही है। उन्होंने कहा कि शोभला ट्रस्ट कुल्लू, शिमला व चंडीगढ़ में भी गंभीर बीमारी के ईलाज के लिए मदद कर रही है, जिसके लिए शिमला में विधायक  गृह में एक कमरा स्पैशल आईजीएमसी में ईलाज करवाने के लिए रखा है। जिसमें आईजीएमसी में ईलाज करवाने बालों की मदद की जा रही है। उन्होंने कहाकि शोभला साथी ट्रस्ट का एकमात्र लक्ष्य है कि बीमारी के लिए किसी भी मरीजों को असुविधा का सामना ना करना पड़े और ग्रामीणों को बीमारी के ईलाज के लिए इधर उधर ना भटकना पड़े। विधायक ने डाक्टरों की टीम का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App