शिवालिक स्कूल के पांच छात्र सिलेक्ट

By: Sep 17th, 2019 12:20 am

नालागढ़ -नालागढ़ उपमंडल के किरपालपुर स्थित शिवालिक वैली स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में अपनी जगह पक्की बनाई है। नालागढ़ के खरूणी में हुई राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में शिवालिक वैली स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया और स्कूल के पांच खिलाडि़यों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह पांच विद्यार्थी अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने जाएंगे। छात्रों की इस कामयाबी से स्कूल में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। स्कूल की प्रिंसीपल कविता बंसल ने कहा कि राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में करीब सभी जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया औरस्कूल के पांच विद्यार्थी नेशनल के लिए चुने गए हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न आयु वर्ग में चंदन भट्टाचार्य व तमन्ना शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक, केशव अग्रवाल ने रजत पदक, गौरव शर्मा, अन्नया अग्रवाल ने कांस्य पदक हासिल किया है। हर्षिता व अंजली ने छठा स्थान हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर नवाजा गया और पांच विद्यार्थी राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में भाग लेने कानपुर जाएंगे। उन्होंने आशा जताई कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी यह विद्यार्थी स्कूल सहित क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। स्कूल की चेयरपर्सन कृष्णा बंसल ने विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि स्कूल  में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए जहां विभिन्न शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों का आयोजन होता है, वहीं ऐसी प्रतिस्पर्धाओं व प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भी उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है, ताकि उनका संपूर्ण एवं समग्र विकास हो सके, यही स्कूल प्रबंधन का मुख्य उद्देश्य है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App