शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, शुरुआती कारोबार में लुढ़का सेंसेक्‍स

By: Sep 27th, 2019 11:00 am

आर्थिक मोर्चे पर अमेरिका-चीन के बीच तल्‍खी कम होती दिख रही है. इस बीच, सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 50 अंक से अधिक लुढ़ककर 38 हजार 950 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा.

वहीं निफ्टी 30 अंक की गिरावट के साथ 11, 550 के स्‍तर पर रहा. हालांकि कुछ देर बाद सेंसेक्‍स और निफ्टी में मामूली बढ़त देखने को मिली. शुरुआती कारोबार के दौरान टाटा मोटर्स, वेदांता, ओएनजीसी, टाटा स्‍टील, वेदांता,  मारुति और सनफार्मा के शेयर लाल निशान पर रहे. वहीं बढ़त वाले शेयरों में आईटीसी, बजाज फाइनेंस, यस बैंक और रिलायंस शामिल हैं.

बता दें कि चीन और अमेरिका उच्चस्तरीय वार्ता की तैयारी में जुट गए हैं. चीन की ओर से जारी बयान के मुताबिक दोनों देशों के प्रतिनिनिधियों ने बैठक से पहले मुलाकात की है. चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रेस प्रवक्ता काओ फंग ने कहा कि दोनों पक्ष उच्चस्तरीय वार्ता की तैयारी कर रहे हैं.

गुरुवार को क्‍या रहा बाजार का हाल?

इससे पहले गुरुवार को अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील के संकेत की वजह से भारतीय शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 396.22 अंकों की तेजी के साथ 38,989.74 पर और निफ्टी 133.10 अंकों की तेजी के साथ 11,573.30 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,158.07 के ऊपरी स्तर और 38,676.11 के निचले स्तर को छुआ. इसी तरह निफ्टी 11,610.85 के ऊपरी और 11,466.35 के निचले स्तर पर रहा. बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि चीन के साथ व्यापार करार उम्मीद से पहले हो सकता है.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App