संतोषगढ़ में युवक पर डंडों की बौछार

By: Sep 19th, 2019 12:20 am

हमलावरों ने पीछा करते हुए डंडों-लात घूसों से पीटा युवक, छानबीन मंे जुटी पुलिस

संतोषगढ़ -नगर संतोषगढ़ में पुराने बस स्टैंड व पंचायत कार्यालय के समीप मेन बाजार में एक गुट के कई हमलावरों ने एक युवक का पीछा करते हुए उस पर डंडों, मुक्कों व लातों से जमकर बाजार में पीट डाला। मार्केट के दुकानदारों व लोगों के इकठ्ठा होने से पहले लड़ाई में शामिल युवक मारपीट करने के उपरांत मौके से फरार हो गए। वहीं, मारपीट में घायल युवक को सिर में गहरी चोट आने के चलते निजी क्लीनिक पर उपचार हेतु ले जाया गया। संतोषगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। मारपीट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दो युवक नंगल से वाया संतोषगढ़ होते हुए एक्टिवा स्कूटी पर अपने घर भलड़ी पंजाब में जा रहे थे। संतोषगढ़-नंगल रोड पर स्थित गौतम पेट्रोल पंप के नजदीक एक गुट के कई युवकों ने एक्टिवा पर सवार बलजिंद्र सिंह को रुकने का इशारा किया, लेकिन बलजिंद्र सिंह ने अपनी एक्टिवा को दौड़ा लिया और संतोषगढ़ के पुराने बस स्टैंड के नजदीक घबराहट में उसकी स्कूटी स्किट कर गई ओर वह नीचे गिर पड़ा। इससे दूसरे गुट के हमलावर युवकों ने उसका पीछा करते हुए संतोषगढ़ के मेन बाजार में डंडों व लात-घुसों से उसकी जमकर पिटाई की। जब तक संतोषगढ़ मार्केट के आस-पास के दुकानदार एकत्रित हुए तब तक दूसरे गुट के सभी हमलावर युवक मारपीट कर मौके से फरार हो गए। मारपीट में घायल बलजिंद्र सिंह को पास के ही निजी क्लीनिक पर ले जाया गया। यहां पर उसके सिर में गहरी चोट के चलते पांच टांके लगे। संतोषगढ़ पुलिस द्वारा मारपीट में घायल युवक को मेडिकल हेतु संतोषगढ़ सीएचसी में ले जाया गया, जहां पर डाक्टर ने उपचार के बाद सिर में गहरी चोट आने के चलते सिटी स्कैन के लिए ऊना अस्पताल रैफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि कई हमलावर युवकों ने अपने मुंह भी ढके हुए थे। वहीं, संतोषगढ़ पुलिस के हैड कांस्टेबल यशपाल सिंह ने बताया कि घायल बलजिंद्र सिंह के बयानों के आधार पर मारपीट में शामिल तीन युवकों के खिलाफ 341, 323 व 34 आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। संतोषगढ़ के पुलिस प्रभारी कल्याण सिंह ने कहा तीन युवकों के खिलाफ पर्चा कर दिया गया है और लड़ाई में शामिल अन्य सभी युवकों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ओर उन पर बनती कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App