सब-सेंटर ही बता देंगे बड़े से बड़ा मर्ज

By: Sep 16th, 2019 12:02 am

तैनात होंगी कम्युनिटी हैल्थ आफिसर, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की पहल

 हमीरपुर -जनमानस की हैल्थ को लेकर पिछले कुछ समय से देश में काफी काम हो रहा है। आयुष्मान, हिमकेयर और हैल्दी इंडिया जैसे राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम इसका उदाहरण है। निरोग भारत के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से एक और बड़ी पहल इसी दिशा में शुरू की जा रही है। आयुष्मान भारत के तहत शुरू किए जा रहे इस प्रोग्राम में सबसे निचले स्तर यानि सब-सेंटर लेवल पर कम्युनिटी मेडिसिन के तत्त्वावधान में हैल्थ एंड विलनेस सेंटर शुरू किए जा रहे हैं। इनमें मरीज को दवा देने वाले हैल्थ वर्कर के अलावा एक कम्युनिटी हैल्थ आफिसर भी तैनात किए जाएंगे, जो मरीजों को दवाई तो नहीं देंगे, लेकिन जिस मर्ज से वे ग्रस्त हैं, उसकी वजह बताएंगे और साथ ही उन्हें अवेयर भी करेंगे कि वे कैसे इस बीमारी से बच सकते हैं। माना जा रहा है कि इससे बड़ी से बड़ी बीमारी का पता सब-सेंटर लेवल पर चल जाएगा और मरीज का उपचार किसी भी बीमारी के प्रारंभिक चरण में ही चल सकेगा। प्रदेश के छह में से पांच मेडिकल कालेजों के अधीन आने वाले सब-सेंटर में 60-60 कम्युनिटी हैल्थ आफिसर तैनात किए जा रहे हैं। कम्युनिटी हैल्थ आफिसर बनने के लिए नर्सिंग कर चुकी छात्राओं को छह माह का कोर्स इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) करवाएगा। इग्नू ने इसके लिए बकायदा मॉड्यूल तैयार किया है। उधर, डा. अनिल चौहान, प्रिंसीपल हमीरपुर मेडिकल कालेज ने बताया कि भारत सरकार की ओर से यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। डा. राधा कृष्णन मेडिकल कालेज हमीरपुर में यह इस कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई है। 60 कम्युनिटी हैल्थ आफिसर को सब-सेंटर्ज में तैनाती दी जाएगी, जो ग्रामीण स्तर पर ही बीमारियों को न केवल डायग्नोज कर लेंगी, बल्कि रोग की रोकथाम के बारे में भी मरीजों को अवेयर करेंगी।

हैल्थ एंड विलनेस सेंटर बनाने की तैयारी

लोगों की सेहत के लिए सबसे निचले स्तर पर सब-सेंटर लेवल पर की जा रही इस कसरत को लेकर सरकार काफी गंभीर है। ऐसा बताया जा रहा है कि अभी तो फिलहाल पांच मेडिकल कालेजों के अधीन आने वाले 60-60 सब-सेंटर्ज को हैल्थ एंड विलनेस सेंटर बनाया जा रहा है, लेकिन आने वाले समय में प्रदेश में स्थापित करीब 2200 सब-सेंटर्ज को हैल्थ एंड विलनेस सेंटर में कन्वर्ट कर वहां कम्युनिटी हैल्थ आफिसर की तैनाती की जाएगी।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App