सरकारी डिपो में मिला कोटे से ज्यादा सामान

By: Sep 17th, 2019 12:20 am

सुजानपुर में एसडीएम के औचक निरीक्षण में सामने आई खामियां, खाद्य नियंत्रक को भेजी रिपोर्ट

सुजानपुर -राशन की सरकारी दुकान में कोटे से ज्यादा सम्मान मिलने पर उपमंडल अधिकारी सुजानपुर ने कार्रवाई की है। औचक निरीक्षण के दौरान तमाम खामियां सामने आई हैं। मामला सुजानपुर शहर में चल रहे सरकारी डिपो का है। सोमवार को सरकारी राशन की दुकान में छुट्टी होने के बावजूद यह सरकारी दुकान खुली थी, जिस पर यह कार्रवाई उपमंडल अधिकारी एवं निरीक्षक खाद्य आपूर्ति एरिया सुजानपुर द्वारा की गई है। जानकारी के अनुसार सोमवार को सुजानपुर उपमंडल अधिकारी एवं खाद्य आपूर्ति निरीक्षक एरिया सुजानपुर सरकारी राशन की दुकानों के औचक निरीक्षण पर थे, क्योंकि लगातार राशन सप्लाई को लेकर डिपो की शिकायत लोगों द्वारा विभाग तक पहुंचाई जा रही थी। लोगों का कहना था कि सरकारी राशन की दुकान पर सरकारी माल कम और अन्य सामग्री ज्यादा मिल रही है, जिसके चलते सरकार द्वारा जो भी सुविधाएं आमजन लोगों के लिए दी जा रही हैं। पर्याप्त रूप से लोगों तक नहीं पहुंच रही हैं। संबंधित शिकायत पर उपमंडल अधिकारी एवं निरीक्षक खाद्य आपूर्ति ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। हालांकि सोमवार को सरकारी डिपो में छुट्टी होती है उसके बावजूद शहर के वार्ड का यह डिपो खुला था और वहां पर लोगों की आवाजाही भी लगी हुई थी। अधिकारी ने जब राशन डिपो पर जाकर निरीक्षण कार्य प्रारंभ किया, तो वहां पर देखने में आया कि जो राशन निर्धारित कोटे का उस डिपो पर पहुंचता है उस कोटे से कहीं ज्यादा खाद्य सामग्री वहां पर स्टाक की गई हुई थी। स्टाक मिलान के बाद जो आंकड़े सामने आए वह सबको हैरान करने वाले हैं। उस डिपो में करीब 112 केजी मस्टर्ड ऑयल, करीब एक क्विंटल आटा और 30 किलोग्राम अधिक चीनी पाई गई है। अधिकारी ने बताया कि वैसे तो हर तरफ यही शिकायत रहती है कि सरकारी माल सरकारी दुकान पर कभी पूरा नहीं मिलता, लेकिन सुजानपुर की इस राशन की दुकान पर कोटे से ज्यादा सामान मिला है, जो अब विभाग की नजर में आ गया है। मौके पर ही ज्यादा पाए गए सामान की रिपोर्ट बनाकर जिला खाद्य नियंत्रक को भेजी गई है और राशन अधिक मात्रा में क्यों है कारण बताओ नोटिस भी जारी किया जा रहा है। निरीक्षक खाद्य आपूर्ति नीना कुमारी ने बताया कि तीन चीजें ज्यादा पाई गई हैं, जिसकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारी को भेजी जा रही है। उपमंडल अधिकारी शिल्पी बेकटा ने बताया कि सरकारी राशन की दुकान पर सोमवार को औचक निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान राशन की ज्यादा मात्रा पाई गई है यह मात्रा ज्यादा यहां पर क्यों रखी गई थी, विभाग को छानबीन करने के निर्देश दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App