सरकार के ईमानदार प्रयास

By: Sep 18th, 2019 12:01 am

शिमला – हिमाचल प्रदेश में निवेश लाने के लिए सरकार ईमानदारी के साथ अपने प्रयास कर रही है और पहली दफा इस तरह का गंभीर प्रयास यहां हो रहा है। मंगलवार को मिनी कनक्लेव के दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इन प्रयासों का लाभ हिमाचल को होगा और आने वाले दिनों में तय 85 हजार करोड़ रुपए के निवेश से भी हिमाचल आगे बढ़ेगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि देश में मजबूत सरकार है और मजबूत नेतृत्व है, जिसके दम पर जल्दी ही देश के आर्थिक हालात भी ठीक हो जाएंगे, इसका उन्हें पूरा विश्वास है। यह विश्वास उन्हीं का नहीं, बल्कि पूरे देश का है। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी नई पर्यटन नीति घोषित कर दी है, जिससे यहां पर पर्यटन सेक्टर में मजबूती आएगी। पर्यटन पर सरकार फोकस कर रही है, जिसका फायदा आने वाले दिनों में मिलेगा। उन्होंने कहा कि निवेश चाहे कितने का भी है, लेकिन जरूरी है कि उसके लिए प्रयास कैसे हो रहे हैं। सरकार पूरी ईमानदारी के साथ प्रयास कर रही है और इस तरह का गंभीर प्रयास यहां पहली बार हो रहा है। जयराम ठाकुर ने कहा कि पवित्र भावना के साथ सरकार काम कर रही है और यह तय है कि सरकार का निवेश का लक्ष्य पूरा होगा। उन्होंने कहा कि शिमला में 4700 करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश को एमओयू हुए हैं, वहीं इसके साथ हिमाचल करीब 45 हजार करोड़ रुपए के आंकड़े को छू चुका है। उन्होंने कहा कि अब जरूरी है कि निवेश को धरातल पर उतारा जाए। जितने एमओयू यहां पर हो चुके हैं, वे जमीन पर दिखें, इसके लिए और अधिक मेहनत करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के अधिकारी इस काम में जुटे हुए हैं। बहुत जल्द उद्योगों को जमीन पर लाएंगे। उनका कहना था कि पर्यटन और हॉर्टिकल्चर सेक्टर पर फोकस किया जा रहा है। इसके अलावा कई दूसरे क्षेत्रों में बड़े समझौते हो चुके हैं। उनका कहना था कि निवेशक पैसा लगाने से पहले कई बातों को सोचता है। उसकी कई तरह की शंकाएं होती हैं और इन शंकाओं को दूर करने के लिए सरकार काम कर रही है। इस तरह के आयोजन और इसके बाद धर्मशाला में इन्वेस्टर मीट इसी उद्देश्य से करवाई जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App