सरकीधार के होनहार नवाजे

By: Sep 22nd, 2019 12:20 am

स्कूल के सालाना समारोह का आयोजन, मुख्यातिथि विधायक इंद्र सिंह गांधी ने बांटे इनाम

रिवालसर -नव स्तरोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला सरकीधार के प्रथम  वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गत महीनों पहले स्थानीय जनता की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार ने स्कूल का दर्जा बढ़ाया था। इस के कारण दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र के बच्चों को उनके घर के नजदीक उच्च शिक्षा प्राप्त करने की सुविधा प्राप्त हुई है। इस मौके पर उन्होंने स्कूल के मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया। उन्होंने लिंक सड़क मार्ग उपस्वास्थ्य केंद्र सरकीधार से घाट के निर्माण के लिए एक लाख, स्कूल भवन सरकीधार के लिए रास्ते के निर्माण के लिए एक लाख, स्कूल शौचालय के लिए 75 हजार रुपए, ग्राम पंचायत रिवालसर के विकास कार्यों के लिए दस लाख रुपए, नगर पंचायत के विकास कार्यों के लिए आठ लाख रुपए, डोह गांव की सड़क के लिए एक लाख रुपए, स्कूली बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम के लिए 7100 रुपए देने की घोषणा की। इससे पूर्व स्कूल के मुख्याध्यापक मनोहर लाल ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष ढमेश्वर ठाकुर स्कूल, प्रधान संजय कुमार, शक्ति केंद्र प्रधान भूप सिंह, एसमसी प्रधान व उनकी कार्यकारिणी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App