सुरंगानी में छिंज मेला शुरू

By: Sep 6th, 2019 12:23 am

सुरंगानी – कस्बे का ऐतिहासिक तीन दिवसीय छिंज मेला गुरुवार को विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना की रस्म अदायगी के साथ आरंभ हो गया। छिंज मेले के शुभारंभ मौके पर एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय बनीखेत के कार्यपालक निदेशक रूपक जैन  ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। इस मौके पर बेरास्यूल पावर स्टेशन के महाप्रबंधक जेके सिंह विशेषातिथि के तौर पर मौजूद रहे। मुख्यातिथि ने छिंज ग्राउंड में विधिवत तरीके से दंगल मुकाबलों का शुभारंभ भी किया। मेले के दौरान उमडी भीड़ के चलते पुलिस ने कानून व सुरक्षा व्यवस्था बेहतर रखने को पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। मुख्यातिथि कार्यपालक निदेशक रूपक जैन ने उपस्थित जनसमूह को छिंज मेले की मुबारकबाद दी। इससे पहले लखदाता मंदिर से एक भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। इस मौके पर सुंरगानी छिंज कमेटी के अध्यक्ष आरिफ  शेख ने बताया कि मेले के दौरान कुश्ती व खेलकूद प्रतियोगिताओं के अलावा सांझ पहर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। सांस्कृतिक संध्याओं में कई स्तरीय गायकों को लोगों के मनोरंजन हेतु बुलाया गया है। मेले के उद्घाटन मौके पर बनीखेत क्षेत्रीय कार्यालय के उपप्रबंधक मानव संसाधन आरपी मौर्य, बैरास्यूल पावर स्टेशन सुरंगानी के सीनियर मैनेजर विद्युत सीता राम, सीनियर मैनेजर मेकेनिकल इंद्रजीत सिंह, सिविल इंजीनियर सुलक्षण सदयार्थी व प्रेम शंकर  छिंज मेला कमेटी सदस्यों के अलावा ब्याणा पंचायत के प्रधान द्रविंद्र कुमार, मंजीर पंचायत के प्रधान नरेद्रं ठाकुर, पूर्व प्रधान बयाना जयदयाल, रत्न चंद शर्मा, कैलाश चंद, मुकेश कुमार व ब्याणा पंचायत के उपप्रधान कमल शर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App