सेब की खुशबू से महकी पहाड़ों की रानी

By: Sep 29th, 2019 12:22 am

हिमाचल एप्पल फेस्टिवल में पर्यटकों को भायी गेयटी थियेटर में सजी प्रदर्शनी, दो दिन में पहुंचे अढ़ाई हजार से ज्यादा लोग

शिमला  – मीठे ही नहीं, बल्कि खूबसूरत सेबों से पहाड़ों की रानी का गेयटी थियेटर खूब महका। हिमाचल एप्पल फेस्टिवल-2019 के तहत गेयटी में लगी प्रदर्शनी पर्यटकों द्वारा खूब सराही गई, जिसमें दो दिन में लगभग अढ़ाई हजार लोगों ने प्रदर्शनी का खूब मजा लिया। दो दिवसीय सेब उत्सव शनिवार को गेयटी थियेटर में संपन्न हुआ। एचपीएमसी की प्रबंध निदेशक तथा परियोजना निदेशक उद्यान विकास परियोजना डा. देवा श्वेता बनिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बताया कि दो दिवसीय सेब उत्सव के दौरान पर्यटन विभाग, उद्यान विभाग, एचपीएमसी तथा होटल प्रबंधन संस्थान कुफरी व अन्य विभागों के सहयोग से यह मेला आयोजित किया गया था। मेले के तहत विभिन्न स्वयं सहायता समूह द्वारा सेब से बने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। प्रदेश के सेब बाहुल्य क्षेत्रों के बागबानों द्वारा उन्नत किस्म के सेब प्रदर्शित किए गए। उन्होंने टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय उत्सव की सफलता के लिए किए गए सहयोग के प्रति उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर एसोसिएशन द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता तथा हेरिटेज वॉक आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने पेंटिंग में विजेता कलाकारों को पुरस्कृत किया, जिसमें कन्या महाविद्यालय की जमुना गुरंग, जवाहर लाल नेहरू राजकीय फाइन आर्ट महाविद्यालय के परमपाल सिंह, एचपीयू के राकेश कुमार और फाइन आर्ट कालेज के शिव दीप सिंह और विकास को पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर एसोसिएशन के माध्यम से उद्यान विभाग, स्टेशन सुपरिंटेंडेंट शिमला रेलवे स्टेशन, आर्मी हेरिटेज म्यूजियम अनाडेल, निदेशालय स्वास्थ्य सुरक्षा एवं नियमितीकरण, चैप्सली स्कूल तथा सनत आर्ट फाउंडेशन को मेले में सहयोग के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर उपनिदेशक पर्यटन सुधीर जस्टा व कई अधिकारी उपस्थित थे।

उत्सव में 350 बागबान जुटे

उद्यान विभाग के निदेशक एमएल धीमान ने बताया कि इस उत्सव में 350 बागबानों ने विभिन्न किस्में प्रदर्शित की, जिसके तहत 40 बागबानों को प्रथम, 32 को द्वितीय तथा 27 बागबानों को तृतीय व 27 को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। इस प्रदर्शनी में लगभग 27 प्रकार की विभिन्न सेब की किस्में प्रदर्शित की गई। टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सेठ ने स्वागत संबोधन में बताया कि एसोसिएशन द्वारा लगाई गई टूरिज्म पर आधारित पेंटिंग प्रदर्शनी, बगीचों में सैलानियों को ले जाकर पेड़ से सेब तोड़कर खाने के लिए यात्रा तथा विभिन्न किस्म की चिडि़यों को दिखाने के लिए एसोसिएशन द्वारा यात्राएं आयोजित की गई। शिमला व इसके आसपास निर्मित बर्फ कुओं की भी जानकारी प्रदान की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App