सेब के ट्रक संग लापता चालक दबोचा

By: Sep 23rd, 2019 12:31 am

छह लाख का फ्रूट ले जाते बंगलूर के रास्ते से गायब हुआ था आरोपी

मनाली -छह लाख रुपए के सेब संग लापता हुए ट्रक के मामले में पुलिस ने एक माह बाद चालक को ढूंढ कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पतलीकूहल पुलिस की विशेष टीम ने ट्रक के ड्राइवर को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया है। ऐसे में जल्द ही पुलिस उस ट्रक तक भी पहुंच जाएगी, जो पतलीकूहल से छह लाख रुपए की सेब की पेटियां बंगलूर ले जा रहा था। पुलिस की टीम ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जहां कुल्लू ला रही है, वहीं मामले की जांच पुलिस टीम ने तेज कर दी है। बता दें कि पतलीकूहल से 23 अगस्त को एक ट्रक छह लाख रुपए की सेब की पेटियां लेकर बंगलूर के लिए रवाना हुआ था। ट्रक को पांच दिन बाद यानी 28 अगस्त को बंगलूर पहुंचना था, लेकिन ट्रक बीच रास्ते से ही लापता हो गया और ट्रक चालक का फोन भी बंद आने लगा। ऐसे में सेब कारोबारी सुनील को कुछ शक हुआ और उन्होंने शिकायत पतलीकूहल थाना में दर्ज करवाई। पुलिस ने ट्रक की तलाश शुरू की और ड्राइवर भी भूमिगत हो गया। ऐसे में मामला और भी पेचिदा हो गया। जांच एक तरफ जहां तेज की गई, वहीं, पुलिस पतलीकूहल में एक ऐसी कड़ी तलाश रही थी, जो कहीं न कहीं ट्रक ड्राइवर और संबंधित सेब कारोबारी से जुड़ती हो। ऐसे में पुलिस ने जब ट्रक ड्राइवर के हिमाचल नंबर के मोबाइल नंबर की जांच की, तो पता चला कि उसने यह मोबाइल नंबर भी पतलीकूहल से ही खरीदा है। पुलिस को पता चला कि ट्रक के ड्राइवर ने लाइसेंस की फोटो कॉपी आईडी के तौर पर मोबाइल नंबर के सिम कार्ड खरीदते समय मोबाइल नेटवर्क कंपनी के रिटेलर को दी थी। मामले की जांच कर रही पुलिस की टीम के पास यह सबसे बड़ा सुराग हाथ लगा था और इसमें जहां ड्राइवर का सही पता और उसका फोटो था, वहीं पुलिस की टीम को इसके बाद कामयाबी मिलने से कोई नहीं रोक सकता था। पुलिस की टीम ने ट्रक ड्राइवर के घर के आसपास निगरानी रखना शुरू कर दी और आखिरकार ट्रक ड्राइवर पुलिस के हाथ लग गया। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App