स्कूली छात्रों को अब मिलेगी वाटर बोटल

By: Sep 5th, 2019 12:01 am

शिमला  – एक वर्ष पहले पर्यावरण दिवस पर प्रदेश सरकार की घोषणा को अब जाकर अमलीजामा पहनाया गया है। प्रदेश के नौवीं कक्षा के स्कूली बच्चों के लिए वाटर बोटल का टेंडर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा फाइनल कर दिया गया है। खाद्य आपूर्ति निगम द्वारा एक वर्ष के भीतर सफलतापूर्वक नहीं किए जा सके वाटर बोटल के टेंडर के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा ये टेंडर किए गए थे। इसमें अब हिमाचल के सोलन क्षेत्र की फर्म को अब बच्चों के बैग तक वाटर बोतल पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस टेंडर के लिए दो मुंबई, एक गुजरात और एक सोलन की फर्म थी, जिसमें सोलन की फर्म की झोली में टेंडर गया है। गौर हो कि वर्ष 2018 में भी निगम द्वारा टेंडर आमंत्रित किए गए थे, लेकिन इस दौरान सभी सैंपल फेल हो गए। दूसरी बार टेंडर प्रक्रिया में कंपनियों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। फिर पीसीबी को वाटर बोतल के लिए टेंडर आमंत्रित करने के लिए कहा गया। इस टेंडर की लंबी अवधि पर गौर करें तो वर्ष 2018 में पर्यावरण दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों को पानी की बोतलें देने के  बारे में प्रदेश सरकार द्वारा घोषणा की गई थी। अब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इस देरी पर विराम लगा दिया है और टेंडर को फाइनल कर दिया है। बहरहाल अब हिमाचल के स्कूली बच्चों के कंधों पर रंगीन स्कूल बैग तो सजेंगे ही, वहीं नौवीं कक्षा के बच्चों के बैग में वाटर बोतल भी पहुंच जाएंगी। फिलहाल बैग का टेंडर खाद्य आपूर्ति निगम द्वारा फाइनल किया गया है। प्रदेश के लगभग तीन लाख बच्चों को अभी ये बैग फ्री मिल पाएंगे।

विभाग को लिखा पत्र

पीसीबी ने शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है, जिसमें जल्द से जल्द स्कूली बच्चों का वाटर बोतल देने के लिए डाटा मांगा गया है। जैसे ही शिक्षा विभाग से डाटा आएगा, बच्चों तक पानी की बोतल बांट दी जाएगी। पीसीबी ने शिक्षा विभाग को जल्द रिकार्ड सौंपने के लिए कहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App