स्कूलों में सेमेस्टर सिस्टम चलाना मुश्किल

By: Sep 24th, 2019 12:01 am

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कैग की बैठक में केंद्र के समक्ष रखा पक्ष

शिमला – हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सेमेस्टर सिस्टम चलाना मुश्किल है। नई एजुकेशन पॉलिसी के तहत अगर इस योजना को चला दिया जाता है, तो इससे सरकारी स्कूलों के रिजल्ट पर बुरा असर पड़ेगा। दरअसल राज्य सरकार ने दिल्ली में हुई कैग की बैठक में नई एजुकेशन पॉलिसी पर हिमाचल की ओर से सुझाव रखा। इस सुझाव में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल के सरकारी स्कूलों में सेमेस्टर सिस्टम शुरू कर पाना आसान नहीं है। इसके बुरे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने नई एजुकेशन पॉलिसी में कालेजों के साथ स्कूलों में भी सेमेस्टर सिस्टम लागू करने को कहा था, लेकिन केंद्र सरकार का यह फैसला हिमाचल सरकार को रास नहीं आ रहा है। प्रदेश के स्कूलों में नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाओं में सेमेस्टर सिस्टम को लागू करना व्यवहारिक नहीं है। यहां की भौगोलिक परिस्थितियां इस पक्ष में नहीं हैं कि हिमाचल के स्कूलों में सेमेस्टर सिस्टम लागू किया जाए। यह सुझाव प्रदेश शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने नई दिल्ली में आयोजित केंद्रीय सलाहकार बोर्ड की बैठक में दिया है। दिल्ली में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से आयोजित कैग ही इस बैठक में शिक्षा मंत्री ने भी भाग लिया था और नई शिक्षा नीति को लेकर प्रदेश के हित में अपने सुझाव दिए। उन्होंने जहां प्रदेश के स्कूलों में सेमेस्टर को लागू करने को अव्यवहारिक बताया। शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में कुछ स्कूल गर्मियों में बंद होने वाले स्कूल हैं, तो कुछ स्कूल ऐसे हैं, जो बरसात में लैंड स्लाइड होने से कई दिनों तक रास्ते बंद हो जाते हैं। वहीं मंत्री ने मिड-डे मील के लिए अतिरिक्त बजट की भी मांग की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App