स्कॉलरशिप को सड़कों पर उतरे छात्र

By: Sep 21st, 2019 12:20 am

हिमालयन कालेज कालाअंब के स्टूडेंट्स ने उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

नाहन -जिला सिरमौर के कालाअंब स्थित हिमालयन गु्रप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीच्यूट के सैकड़ों छात्र शुक्रवार को उपायुक्त सिरमौर के द्वार पहुंचे। इस दौरान छात्रों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व निदेशक उच्च शिक्षा विभाग जिला सिरमौर को एक ज्ञापन प्रेषित किया तथा मांग की कि कालेज के एससी-एसटी व ओबीसी श्रेणी के विद्यार्थियों को शीघ्र लंबित स्कालरशिप जारी की जाए। विद्यार्थियों का तर्क है कि कालेज प्रशासन द्वारा आगामी 25 सितंबर से होने वाली परीक्षाओं में विद्यार्थियों को बैठने से मना कर दिया गया है। ऐसे में उनका भविष्य दांव पर लगा हुआ है। उपायुक्त सिरमौर कार्यालय पहुंचे हिमालयन कालेज कालाअंब के सैकड़ों विद्यार्थियों ने इस दौरान कहा कि वह हिमालयन कालेज कालाअंब में वर्ष 2016-17 से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। छात्रों का पंजीकरण एससी/एसटी व ओबीसी श्रेणी में दर्ज है। कालेज के अंबेडकर स्टूडेंट एसोसिएशन के प्रधान विजय कुमार समेत दर्जनों छात्रों ने कालेज प्रबंधन के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा तथा न्याय की मांग की। छात्रों का तर्क है कि कालेज प्रशासन द्वारा उन्हें यह कहकर अपना पल्ला झाड़ रहा है कि छात्रों की स्कालरशिप फिलहाल बंद कर दी गई है ऐसे में विद्यार्थियों को अपनी फीस जमा करवाने का अल्टीमेटम दिया गया है। विद्यार्थियों का कहना है कि बीटेक, फार्मेसी, लॉ, नर्सिंग व पोलटेक्नीक के अलावा अन्य विभिन्न कोर्स में विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती थी। विद्यार्थियों का तर्क है कि जब उन्हें स्कॉलरशिप नहीं मिली है तो ऐसी हालत में वह फीस जमा करवाने की सूरत में नहीं हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि कालेज प्रशासन ने उन्हें स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी फीस जमा नहीं होती तब तक कालेज उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान नहीं करेगा। विद्यार्थियों ने इस दौरान उपायुक्त से मांग की कि इस मामले में सरकार व विभाग से बात कर छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शीघ्र सरकार उचित निर्णय ले। विद्यार्थियों ने इस दौरान ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी है कि यदि 24 सितंबर तक विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप जारी नहीं हुई तो 25 सितंबर से परीक्षा में न बैठे जाने के कारण वह 26 सितंबर से शिमला में धरना-प्रदर्शन करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App