हफ्ते की हस्तियां

By: Sep 18th, 2019 12:19 am

कपिल देव को हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव को हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का पहला कुलाधिपति चांसलर, नियुक्त किया गया है। इस बात का ऐलान हरियाणा सरकार के खेल मंत्री अनिल विज ने किया है। खेल मंत्री अनिल विज ने इस बारे में ट्वीट किया है और लिखा है कि कपिल देव हरियाणा खेल विश्वविद्यालय के पहले कुलाधिपति होंगे। साल 1983 में भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव के नाम पर पहले भी चर्चा हो चुकी थी कि वे इस यूनिवर्सिटी के पहले चांसलर बनेंगे। अब खेल मंत्री ने इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया है। बता दें कि हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में जन्मे कपिल देव को हरियाणा हरिकेन के नाम से भी जाना जाता है। ये खेल विश्वविद्यालय हरियाणा प्रदेश के सोनीपत जिले के राय गांव में बना है। इससे पहले ये स्पोर्ट्स स्कूल था, जिसे अब स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी कर दिया गया है। बता दें कि ये देश की तीसरी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी है, जो किसी राज्य सरकार ने शुरू की है। इससे पहले गुजरात ‘स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और चेन्नई तमिलनाडु फिजिकल एजेकुशेन एंड स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी’ में स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय संचालित हैं।

सौरभ ने वियतनाम ओपन बैडमिंटन का खिताब किया अपने नाम

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने रविवार को वियतनाम ओपन बीडब्ल्यूएफ  टूर सुपर 100 टूर्नामेंट के पुरुष एकल फाइनल में चीन के सुन फेई शियांग को हराकर खिताब अपने नाम किया। दूसरे वरीय सौरभ ने 75 हजार डॉलर पुरस्कार राशि वाले टूर्नामेंट के एक घंटे 12 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले को 21.12, 17-21, 21-14 से अपने नाम किया। मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन सौरभ इस साल हैदराबाद ओपन और स्लोवेनियाई अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप का खिताब भी जीत चुके हैं। विश्व रैंकिंग में 38वें स्थान पर काबिज यह खिलाड़ी अब 24 से 29 सितंबर तक खेले जाने वाले कोरिया ओपन विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट में खेलेगा जिसकी पुरस्कार राशि चार लाख डॉलर है।  गेम की शुरुआत में 26 साल के सौरभ 2.4 से पिछड़ रहे थे, लेकिन ब्रेक तक उन्होंने 11.7 की बढ़त कायम कर ली। चीन के खिलाड़ी ने उन्हें चुनौती दी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अपनी बढ़त बरकरार रखी। जब वह 17.14 से आगे थे तब उन्होंने लगातार चार अंक हासिल कर चीनी खिलाड़ी के मंसूबो पर पानी फेर दिया। मध्य प्रदेश का यह खिलाड़ी पिछले साल डच ओपन और कोरिया ओपन का खिताब जीत चुका है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App