हमीरपुर के स्कूली छात्र बनेंगे पुलिसमैन

By: Sep 24th, 2019 12:01 am

जिला में तैयार होगी सिविल पुलिस, स्टूडेंट्स को ट्रेंड करेगा महकमा

हमीरपुर – प्रदेश भर में एजुकेशन हब के रूप में पहचान बना चुके हमीरपुर जिला में आपराधिक वारदातों को देखते हुए पुलिस महकमे ने नई प्लानिंग बनाई है। पुलिस महकमा एक सिविल पुलिस तैयार करेगा, जिसमें स्कूलों के छात्रों को शामिल किया जाएगा। प्रथम चरण में जिले के पांच सरकारी स्कूल इस मुहिम में शामिल किए गए हैं। बता दें कि हमीरपुर प्रदेश भर में ऐसा जिला है, जहां जनसंख्या के हिसाब से सबसे कम पुलिस जवान, थाने और चौकियां हैं। 2011 की जनगणना के हिसाब से हमीरपुर जिले की करीब सात लाख आबादी थी। पुलिस जवानों की बात करें, तो यहां 437 जवान तैनात हैं। उस हिसाब से एक लाख लोगों की रखवाली यहां 87 जवानों के जिम्मे है। पुलिस की इस कमी को पूरा करने के लिए महकमे ने अब स्कूलों के बच्चों को ही पुलिसवाला बनाने की प्लानिंग की है। इसमें प्रथम चरण में जिले के पांच सरकारी स्कूलों के आठवीं, नौवीं और दसवीं कक्षा के बच्चों को शामिल किया गया है। सप्ताह के हर शनिवार जिस दिन स्कूलों में बैग लेकर नहीं जाते, उस दिन इन कक्षाओं के बच्चों को पुलिसमैन की जिम्मेदारियों के अलावा सेल्फ डिफेंस और लॉ एंड ऑर्डर को कैसे दुरुस्त रखा जा सकता है, की जानकारी देगी। इनमें इंडोर में लेक्चरर आदि देने के अलावा दो दिन आउटडोर ट्रेनिंग भी छात्रों को दी जाएगी। इस ट्रेनिंग में जिलाभर के सभी स्कूलों के आठवीं, नौंवी और दसवीं कक्षा के बच्चों को एक पुलिस जवान की तरह ट्रेंड किया जाएगा। हमीरपुर की बात करें, तो जिला आजकल स्कूलों के छात्रों द्वारा आपसी लड़ाई और मारपीट के वीडियो चर्चा में हैं। इससे जहां स्कूलों में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस भी सकते में है। माना जा रहा है कि ऐसा पहले से ही हो रहा था, लेकिन अब ऐसी वारदातें सामने आईं।

योजना से ये होंगे फायदे

पुलिस की मानें तो स्कूल टाइम से ही एनसीसी की तर्ज पर पुलिस छात्रों में ऐसे गुण डालना चाहती है, जिससे छात्र आपराधिक गतिविधियों से न केवल खुद दूर रहें, बल्कि जागरूक रहते हुए पुलिस को ऐसी गतिविधियों की जानकारी देने के अलावा खुद भी अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने में सक्षम हों। इसके अलावा जिस तरह छात्र नशे की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं, उस पर भी अंकुश लगेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App