हमीरपुर में धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस

By: Sep 6th, 2019 12:20 am

हमीरपुर – डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन ऐम पब्लिक स्कूल हमीरपुर के प्रांगण में अध्यापक दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर केक काटा गया। कक्षा बारहवीं के छात्रों द्वारा इस दिवस का भव्य आगाज प्रधानाचार्य राजेश कौशल ने दीप प्रज्वलित कर दिया। कार्यक्रम के तहत बच्चों ने विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियों व प्रस्तुतियां अध्यापक दिवस की महत्ता को दर्शान के लिए मंच से प्रस्तुत कीं। आयोजन का मुख्य केंद्र बच्चों द्वारा अध्यापकगण को टाइटल सेरेमनी से नवाजा जाना रहा। विद्यार्थियों द्वारा गुरु का सम्मान, उनके लिए गुरुदक्षिणा होती है। इसका उदाहरण बच्चों ने कार्यक्रम को सफल बनाकर बेहतर तरीके से दिया

हमीरपुर – सावित्री पब्लिक स्कूल में भारत के दूसरे राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अध्यापक राजेश कुमार ने राधाकृष्ण की फोटो पर फूलमाला अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अध्यापिका इंदु देवी ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। इसके बाद सभी सदनों के दो-दो छात्रों ने भी भाषण दिया। इनमें मेहविश और तेजस्विनी शर्मा का भाषण सराहनीय रहा।

हमीरपुर  – एम एंड एम एजुकेशनल संस्थान के एमएससी मैथ्स के विद्यार्थियों ने मिलकर शिक्षक दिवस का आयोजन गया।

भोटा – दिव्य आदर्श विद्या पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोटा में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम स्कूल प्रबंधन निदेशिका सुरभि भारद्वाज तथा स्कूल प्रधानाचार्य जोगिंद्र पाल की अगवाई में हुआ। पाठशाला के कुछेक विद्यार्थियों ने छात्र अध्यापक बनकर सभी अध्यापकों की शिक्षण शैली अपनाते हुए विभिन्न कक्षाआें में शिक्षक बनकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

हमीरपुर – भगवती पब्लिक स्कूल जलाड़ी में अध्यापक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसमें कक्षा आठवीं के बच्चों ने ‘ओ पालनहारे’ खूब धमाल मचाई। आठवीं के बच्चों ने देश मेरा रंगीला गाना प्रस्तुत किया। सातवीं के बच्चों ने तेरी माटी में मिल जावां गाना प्रस्तुत किया। अंजलि व तनिष्का ने मेरा रंग दे बसंती चोला गाने पर डांस प्रस्तुत किया। अध्यापक सुषमा देवी, अभिनय कुमार ने अध्यापक दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कक्षा नौंवी की वैदिका व कृतिका ने अध्यापक दिवस पर अपने विचार प्रकट किए


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App