हर उम्मीदवार की वीडियो रिकॉर्डिंग

By: Sep 9th, 2019 12:20 am

मंडी में कड़े पहरे के बीच हुई पुलिस भर्ती परीक्षा, दो बार तलाशी के बाद हुई एंट्री

सुंदरनगर -रविवार को कड़े पुलिस पहरे के बीच जिला मंडी में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया, लेकिन परीक्षा केंद्रों में अव्यवस्था का आमल सरेआम देखने को मिला। कई सेंटरों पर ड्यूटी के लिए तैनात किया गया स्टाफ तय समय पर सुबह नौ बजे पहुंच गया,  लेकिन परीक्षा केंद्रों पर ताले लटके नजर आने की सूरत में ड्यूटी स्टाफ को आधा पौना घंटा इंतजार करना पड़ा, जिससे ड्यूटी के लिए तैनात किए गए स्टाफ को भारी दिक्क्रतों का सामना करना पड़ा। 185 अभ्यार्थी गैरहाजिर रहे, जबकि 7412 ने अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए बुलाया गया। वहीं इस बार पुलिस ने जिला मंडी के सुंदरनगर में दो की बजाय पांच केंद्र सिरडा ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन नौलक्खा सुंदरनगर, राजकीय पोलीटेक्नीक कॉलेज सुंदरनगर, पंजाब सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीबीएमबी कालोनी सुंदरनगर, मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीबीएमबी कालोनी सुंदरनगर और जवाहर लाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर शामिल थे। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में इस बार पहली बार मोबाइल जैमर का प्रयोग किया गया। इसको लेकर प्रत्येक परीक्षा केंद्र में मोबाइल जैमर स्थापित किए गए। वहीं परीक्षा केंद्रों पर एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा द्वारा चैकिंग की गई। परीक्षा केंद्र के चारों ओर पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे, ताकि केंद्र के आसपास संदिग्धों की हलचल पर कार्रवाई की जा सके। बता दें कि प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद रविवार को पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखा। बीते 11 अगस्त को हुई परीक्षा में नकल का मामला सामने आने के बाद प्रदेश सरकार ने परीक्षा को निरस्त कर दिया था। इसके बाद अब पिछली परीक्षा से सीख लेते हुए पुलिस महकमे ने कई बदलाव किए थे। परीक्षा हॉल के मुख्य गेट से कैमरों की मौजूदगी में अपनी सीट तक आने के दौरान परीक्षार्थियों की दो बार कड़ी तलाशी ली गई। वहीं एडमिट कार्ड लेने के दौरान सत्यापन भी किया गया। 12 से एक बजे के बीच होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों ने 3 घंटे पहले रिपोर्ट की गई। केंद्र के बाहर ही सिटिंग प्लान के अनुसार परीक्षार्थी को उसके हॉल व सीट की जानकारी भी प्रदान की गई।

एग्जाम के लिए ये थे इंतजाम

एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने कहा कि मंडी जिला के 7412 अभ्यार्थी बुलाए गए थे। जिसमें से 185 गैरहाजिर पाए गए। पांच सेंटर चिन्हित किए गए थे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से हर सेंटर में जैमर, दो-दो राजपत्रित अधिकारियों के साथ सीसीटीवी और वीडियो रिकार्डिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि वह खुद हर सेंटर पर चेकिंग करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थियों की पूरी तरह की चेकिंग के साथ इंटेलिजेंस विभाग के लोग भी तैनात किए गए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App