हर दिन वेब पोर्टल पर अपलोड करें सूची

By: Sep 25th, 2019 12:20 am

विकास कार्यों की समीक्षा की बैठक में बोले डीसी विवेक भाटिया,  पोषण माह के कार्यक्रमों में लाएं तेजी

चंबा –डीसी विवेक भाटिया ने पोषण माह के अंतिम सप्ताह के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों एवं जागरूकता कार्यक्रमों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्हांेेने यह निर्देश मंगलवार को विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा के लिए आयोजित सप्ताहिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। डीसी ने संबंधित विभाग को जिले के सभी स्कूलों में अभियान की गतिविधियों के आयोजन को सुनिश्चित करने को भी कहा। उन्होंने कहा की राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत सूचीबद्ध सभी संबंधित विभाग यह भी सुनिश्चित करें कि  आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियां प्रतिदिन अभियान के वेब पोर्टल पर अपलोड हों। बैठक के दौरान जीरो प्वाईंट चंबा से करियां तक सड़क की निशानदेही के बारे में अवगत कराते हुए उपमंडलाधिकारी दीप्ति मंढोत्रा ने बताया कि इस कार्य को पूर्ण कर लिया गया है। चंबा मुख्यालय के समीप निर्मित होने वाली पार्किंग को लेकर उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग व कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। विवेक भाटिया ने स्कूलों में बैग फ्री डे को गतिविधि केंद्रित बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इस दिन ग्रुप एक्टिविटीज आयोजित करने पर विशेष रूप से प्रयास किये जाने चाहिए। उन्होंने बैग फ्री डे को स्वच्छता आधारित गतिविधियां, अंतर कक्षा प्रश्नोतरी व भाषण प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों की सहभागिता से डोर टू डोर कचरा एकत्रीकरण करने के लिए नगर परिषद के अधिकारियों को प्रयास आरंभ करने को कहा। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि चंबा में कार्यरत सभी सरकारी कार्यलय, शैक्षणिक संस्थान व कूड़ा.कर्कट पृथीकरण से संबंधित कार्य को अंजाम दे। उन्होंने कहा कि जो संस्थान कूडा कर्कट का सही रूप से पृथीकरण नहीं कर रहे हैं उनकी सूची भी तैयार की जाए। बैठक में एस्पिरेशनल जिला योजना, लैंड बैंक, विभिन्न स्थानों पर पार्किंग स्थापित करने, आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण, छात्रों के लर्निंग लेवल को बढ़ाने सहित विभिन्न 15 महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रमन शर्मा, सहायक आयुक्त राम प्रसाद के अलावा जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App