हाथीथान में बताए डिजिटल बैंकिंग के फायदे

By: Sep 21st, 2019 12:29 am

केसीसी बैंक पारला भुंतर ने वित्तीय जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को बताईं योजनाएं

भुंतर –जिला कुल्लू की तहसील भुंतर के हाथीथान में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक पारला भुंतर द्वारा एकदिवसीय वित्तिय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बैंक अधिकारियों ने बैंकों की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की और महिलाओं को डिजिटल लेन-देन के फायदे बताए गए। जागरूकता कार्यक्रम में हाथीथान, बड़ा भूईन, जीया सहित अन्य क्षेत्रों के स्वयं सहायता समूहों की पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। कांगड़ा बैंक के प्रबंधक प्रेम नाथ, नवांग डोलमा, व अमर डोगरा ने बैंकों की कार्यप्रणाली से समूहों को रू-ब-रू करवाया। बैंक प्रबंधक ने इस दौरान डिजिटल बैंकिंग के फायदे गिनाते हुए बताया कि इससे घर-बैठे ही लोग एक दूसरे को पैसे भेज सकते हैं और साथ ही अन्य कार्यों को भी घर बैठे ही निपटा सकते हैं। उन्होंने बताया कि डिजिटल लेन-देन से कई प्रकार की धोखाधड़ी से भी निजात मिली है। उन्होंने क्रेडिट कार्ड, चेकों से भुगतान और नेट-बैंकिंग के फायदे बताए। इसके अलावा बैंक प्रबंधकों ने महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही श्रमयोगी पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान बैंकों से समूहों को मिलने वाली ऋण सुविधाओं के बारे में बताते हुए इनका लाभ लेने का भी आग्रह किया गया। बैंक प्रबंधक ने बताया कि किसी भी प्रकार के कार्य को आरंभ करने के लिए समूहों को लोन की सुविधा प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने विभिन्न बैंक औपचारिकताओं को जाना और परस्पर चर्चा में हिस्सा लिया। महिलाओं ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए बैंक प्रबंधन का आभार जताया। इस मौके पर बैंक की सहायक प्रबंधक शिवानी पाल सिंह, पंचायत प्रधान उषा देवी, सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App