हिमाचल के निलंबित सहायक दवा नियंत्रक के तार पंचकूला से जुड़े

By: Sep 12th, 2019 12:03 am

पंचकूला –हिमाचल के निलंबित सहायक दवा नियंत्रक निशांत सरीन के तार पंचकूला के कई बड़े दवा निर्माताओं के साथ जुड़े हुए हैं। इन दवा निर्माताओं पर दबाव बनाकर उनसे मोटा पैसा भी वसूलता था।  अब तक की जांच में सामने आया है कि बद्दी में तैनात रहे सरीन पंचकूला स्थित जेनिया फर्मास्युटिकल्स लिमिटेड की महिला अधिकारी डा. कोमल खन्ना के साथ मिलकर भ्रष्टाचार का रैकेट चला रहे थे। जोकि निशांत के पैसों के लेनदेन में शामिल बताई जा रही हैं। विजिलेंस को कई ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जिनसे सरीन के भ्रष्टाचार की कलई खुलती दिख रही है। होटल और फ्लाइट के टिकटों के अलावा सरीन ने फार्मा कंपनियों से कई और महंगे तोहफे भी लिए थे। सरीन कालाअंब की एक फार्मा कंपनी का दिया महंगा मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहा था। इसके अलावा उसे डा. खन्ना की कंपनी से भी एक महंगा मोबाइल फोन मिला था। विजिलेंस को सरीन की पत्नी कल्पना सरीन के चंडीगढ़ स्थित घर पर इसी जेनिया फार्मासूटिकल्स के नाम पंजीकृत एक बाइक भी खड़ी मिली थी। साथ ही निशांत सरीन की महिला मित्र डा. कोमल खन्ना की भूमिका भी संदेह के घेरे में है।  हिमाचल विजिलेंस ब्यूरो द्वारा निशांत सरीन के ठिकानों पर पिछले दिनों छापेमारी की थी। इस दौरान उसकी महिला मित्र डा. कोमल खन्ना के सेक्टर-20 स्थित निवासी स्थान पर भी विजिलेंस ने छापा मारा था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App