होशियारपुर में आइज डोनेशन पर जागरूकता शिविर

By: Sep 1st, 2019 12:01 am

होशियारपुर – डोगरा पैरामेडिकल गुरुकुल होशियारपुर में डोगरा पैरामेडिकल सोसायटी और आइज डोनेशन एसोसिएशन के द्वारा सांझे तौर पर एक आइज डोनेशन अवेयरनैस सेमिनार करवाया गया, जिसमें छात्रों और स्टॉफ ने आइज डोनेट करने में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। आइज डोनेशन एसोसिएशन की तरफ से एस जस्वीर सिंह, एस मनमोहन सिंह, एस हरभजन सिंह और एस मनजीत सिंह मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने सभी को आइज डोनेट करने के लिए जागरूक किया। इस दौरान एम डी मुकेश डोगरा ने सभी मेंबरों का धन्यवाद किया। इस मौके पर सुखविंद्र सिंह, सतबीर कौर, सेवा सिंह, मीना कुमारी, हरप्रीत कौर और रेनू वाला उपस्थित रहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App