ह्यूस्टन में पीएम का मेगा शो आज

By: Sep 22nd, 2019 12:05 am

‘हाउडी मोदी’ के इंतजार में 50 हजार भारतीय, स्वागत के लिए सज गया एनआरजी स्टेडियम

ह्यूस्टन (टेक्सस) – अमरीका के दूसरे बड़े राज्य टेक्सस के भव्य एनआरजी स्टेडियम में रविवार को होने वाले ‘हाउडी मोदी’ समारोह की तैयारियां मुक्कमल हो गई हैं। स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत 50,000 उत्साही भारतीय प्रवासी करेंगे। इस कार्यक्रम की खास बात यह है कि पहली बार अमरीका के इतिहास में दो बड़े लोकतांत्रिक देश के पीएम और राष्ट्रपति प्रवासियों को संबोधित करेंगे। यह समारोह एनआरजी फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है, जो अमरीका के बड़े स्टेडियमों में से एक है। एक गैर सरकारी संगठन टेक्सास इंडिया फोरम (टीआईएफ) ने समारोह का आयोजन किया है। भारतीय अमरीकी समुदाय इस तीन घंटे के शो की तैयारी करने में व्यस्त है, जिसमें कलाकार अन्य प्रस्तुतियों के साथ भारतीय शास्त्रीय संगीत, लोकगीत और नृत्य पेश करेंगे। ह्यूस्टन के 1,000 से ज्यादा गुजराती समारोह में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए गुजरात के पारंपरिक नृत्य ‘डांडिया’ की तैयारी कर रहे हैं। टीआईएफ के प्रवक्ता गीतेश देसाई ने बताया कि पूरे अमरीका से भारतीय अमरीकी इस ऐतिहासिक समारोह में हिस्सा लेंगे। देसाई ने कहा कि भारतीय अमरीकी समुदाय के कुछ 50,0000 लोग और 48 राज्यों के लोग इसमें हिस्सा लेंगे। यह एक ऐतिहासिक समारोह बनने जा रहा है, यह लोकतांत्रित रूप से चुने गए प्रमुख के लिए आयोजित किया जाने वाला इस तरह का सबसे बड़ा समारोह है। इससे पहले इस तरह का कोई भी समारोह नहीं हुआ है। सांसद, मेयर और अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्रंप इस समारोह में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि समारोह के लिए कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाने वाला है, जिसका थीम वीवन (बुनना) है, जो दिखाता है कि कैसे भारतीय अमरीकी समुदाय अमरीका का हिस्सा बन गया है। उन्होंने कहा कि समारोह में हिस्सा लेने वाले लोगों को लाने-ले जाने के लिए 100 से ज्यादा बसों की व्यवस्था की गई है। एनआरजी और पूरे ह्यूस्टन में भव्य बिलबोर्ड्स लगाए गए हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत वाले संदेश लिखे हुए हैं।

दो घंटे जर्मनी में रुके मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सप्ताह की यात्रा पर शनिवार को अमरीका पहुंच गए। इससे पहले प्रधानमंत्री को अमरीका के ह्यूस्टन जाते हुए विमान में तकनीकी खामी की वजह से जर्मनी के फ्रैंकफर्ट हवाईअड्डे पर रुकना पड़ा। करीब दो घंटे रुकने के बाद पीएम मोदी अमरीका के लिए रवाना हुए। जर्मनी में भारत की राजदूत मुक्ता तोमर और महावाणिज्य दूत फ्रैकफर्ट प्रतिभा पारकर ने पीएम मोदी की यहां अगवानी की।

हाउडी यानी हाउ डू यू डू

हाउडी शब्द शॉर्ट फॉर्म के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसका पूरा मतलब होता है –  हाउ डू यू डू , यानी आप कैसे हैं? दक्षिण-पश्चिम अमरीका में अभिवादन के लिए इस शब्द का प्रयोग किया जाता है। इसी कारण नरेंद्र मोदी के अभिवादन के लिए यहां हाउडी मोदी का प्रयोग हो रहा है। यानी हाउ डू यू डू मोदी?

सात दिन का कार्यक्रम

 21 सितंबरः पीएम मोदी जॉर्ज बुश इंटरनेशनल एयरपोर्ट ह्यूस्टन पहुंचे

 22 सितंबरः पीएम तेल कंपनियों के सीईओ से मिलेंगे। इसके बाद वह पीआईओ और एनआरआई के साथ मुलाकात करेंगे

 23 सितंबरः पीएम क्लाइमेट समिट को संबोधित करेंगे। वह आतंक के मसले पर कई देशों के नेताओं से मिलेंगे। फिर अमरीकी कांग्रेस के प्रतिनिधियों से मिलेंगे

 24 सितंबरः यूएनएसजी की ओर से लंच में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह बापू की 150वी वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पीएम को गेट्स फाउंडेशन की ओर से ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही पीएम ब्लूमबर्ग के सीईओ से भी मुलाकात करेंगे

 25 सितंबरः पीएम  कैरिकोम की बैठक में हिस्सा लेंगे, जहां ट्रंप समेत 20 नेताओं से मुलाकात और बातचीत होने की संभावना जताई जा रही है

 27 सितंबरः अमरीकी दौरे के अंतिम दिन पीएम यूएनजीए सेशन को संबोधित करेंगे


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App