104 युवा सीखेंगे कम्प्यूटर

By: Sep 5th, 2019 12:28 am

हमीरपुर में जिला कल्याण समिति की बैठक में बोले उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर

हमीरपुर -अनुवर्ती कार्यक्रम के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र आवेदकों को सिलाई मशीन या तकनीकी औजार खरीदने के लिए 1800 रुपए की अनुदान राशि प्रदान की जा रही है। इसके अंतर्गत जिला हमीरपुर में इस वित्त वर्ष के दौरान लगभग आठ लाख 58 हजार रुपए व्यय कर 477 पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। इसी प्रकार इन वर्गों के युवाओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु प्रतिमाह एक हजार रुपए तथा कार्यदक्षता के दौरान 1500 रुपए छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। जिला में इस वर्ष 104 युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। यह जानकारी उद्योग, श्रम एवं रोजगार व तकनीकी शिक्षा मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने हमीर भवन में जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक में हमीरपुर से विधायक नरेंद्र ठाकुर तथा भोरंज से कमलेश कुमारी भी उपस्थित रहीं।  उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ने कहा कि हमीरपुर जिला में वर्ष 2018-19 में विभिन्न कल्याण योजनाओं पर लगभग 44 करोड़ 37 लाख 82 हजार रुपए व्यय किए गए और अधिकांश योजनाओं में शत-प्रतिशत भौतिक लक्ष्य प्राप्त किया गया है। इस वित्तीय वर्ष 2019-20 के प्रथम व द्वितीय तिमाही के लिए लगभग 22 करोड़, 48 लाख, 37 हजार रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है, जिसके अंतर्गत लगभग 34,745 पात्र पेंशनधारकों को लाभान्वित किया जा रहा है। डीसी हरिकेश मीणा ने आश्वस्त किया कि जिला में कल्याण योजनाओं के आबंटन में पूरी पारदर्शिता के साथ निर्धारित समय अवधि में लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। जिला कल्याण अधिकारी संजीव शर्मा ने बैठक का संचालन किया। बैठक में उपमंडलाधिकारी अमित शर्मा, नादौन से दिलेराम धीमान, सुजानपुर से शिल्पी बेक्टा, हमीरपुर डा. चरंजी लाल तथा बड़सर से प्रदीप कुमार सहित समिति के सरकारी तथा गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App