17 ड्रग इंस्पेक्टर की होगी भर्ती

By: Sep 17th, 2019 12:01 am

दवा गुणवत्ता पर नज़र रखने के लिए कैबिनेट ने लिया फैसला

शिमला  – दवा गुणवत्ता पर नज़र रखने के लिए प्रदेश में 17 और ड्रग इंस्पेक्टर भर्ती किए जाएंगे। प्रदेश में जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर प्रदेश सरकार और नकेल कसने वाली है। सोमवार को आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में यह तोहफा प्रदेश सरकार ने जनता के स्वास्थ्य की नब्ज़ टटोलने के बाद लिया है। गौर हो कि प्रदेश तेज़ी से फार्मा हब बनता जा रहा है। इसके चलते यहां पर कई नामी कंपनियां अपने मेडिसिन प्लांट लगा रही हैं। वहीं दवा दुकानें भी धड़ल्ले से मरीज़ों को दवाओं  की बिक्री कर रही हैं। इसमें ये चैक रखा जाना है कि राज्य में स्थापित दवा दुकानें या कंपनियां कहीं घटिया दवाओं  को मरीजों को न बेच रही हों। हालांकि प्रदेश में अभी करीब 30 ड्रग इंस्पेक्टर कार्यरत हैं। समय दर समय दवाओं  की गुणवत्ता की चैकिंग करना भी जरूरी है। इसके साथ ही दवाओं  की खपत भी तेज़ी से बढ़ रही है। इसके लिए जरूरी है कि दवा कारोबार पर नियंत्रण रखा जाए। दोषी पाए जाने वालों कारोबारियों पर कार्रवाई करने की भी योजना है। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा 17 और ड्र्रग इंस्पेक्टर की भर्ती करने का फैसला लिया गया है। इससे मेडिसिन स्टैंडर्ड को और सुधारा जा सकता है। हालांकि दवाओं  को लेकर कई शिकायतें भी स्वास्थ्य महकमे के पास सामने आती रहती हैं, जिसमें दवाओं  की चैकिंग का पूरा कार्यभार ड्रग इंस्पेक्टर के कंधे पर रहता है। प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र ही नहीं, बल्कि प्रदेश के अस्पतालों में भी दवाओं  के सैंपल की गुणवत्ता जानना बेहद जरूरी होता है। प्रदेश सरकार यह पहले ही साफ कर चुकी है कि अस्पतालों में भी स्तरीय दवाओं  को ही मरीजों को दिया जाएगा। अब मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया है कि 17 और ड्रग इंस्पेक्टर को भर्ती किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App