222 परिवारों को सौंपे गैस कनेक्शन

By: Sep 30th, 2019 12:30 am

तेलका में प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड के सदस्य देशराज बसंत ने सौंपी सौगात

तेलका-सलूणी उपमंडल की छह पंचायतों के 222 पात्र लोगों को लोक निर्माण विभाग के तेलका स्थित विश्राम गृह परिसर में आयोजित सादे समारोह में गैस क्नेक्शन बांटे गए। प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड के सदस्य देशराज बसंत ने मौडा पंचायत की प्रधान रेखा देवी की मौजूदगी में लोगों को गैस क्नेक्शन की सौगात बांटी। समारोह के दौरान निःशुल्क गैस क्नेक्शन की सौगात पाने वालों में बाडका, भजोतरा, सेरी, करवाल, मौडा व द्रेकडी पंचायत के लोग शामिल रहे। प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड के सदस्य देशराज बंसत ने बताया कि केंद्र की उज्ज्वला योजना से छूटे परिवारों को प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत कवर किया गया है। उन्होंने बताया कि पात्र परिवारों को चरणबद्ध तरीके से गैस क्नेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने पात्र लोगों से सरकार की इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान भी किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी वर्ग की गैस क्नेक्शन से वंचित महिला इस योजना के तहत आवेदन कर गैस क्नेक्शन ले सकती है। इस मौके पर मौडा पंचायत के उपप्रधान पृथ्वी सिंह, हरि सिंह, चमारू राम, प्रकाश कपूर, केहर सिंह, रमेश ठाकुर व अशोक कुमार के अलावा गैस क्नेक्शन की सौगात पाने वाले पात्र महिलाएं मौजूद रहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App