23 पुलिस कर्मी बदले 88 एएसआई प्रोमोट

By: Sep 18th, 2019 12:01 am

शिमला – पुलिस विभाग ने प्रदेश के 23 पुलिस कर्मचारियों के तबादले आदेश जारी किए हैं। मंगलवार को पुलिस मुख्यालय से जारी अधिसूचना के तहत एचसी उपदेश कुमार को पांचवीं आईआर बटालियन से दूसरी आईआर बटालियन, कांस्टेबल जोगिंद्र सिंह को ऊना से कांगड़ा, हैडकांस्टेबल कुलदीप कुमार को शिमला से दूसरी आईआर बटालियन, कांस्टेबल उपेंद्र शर्मा को पहली आईआर बटालियन से दूसरी आईआर बटालियन व कांस्टेबल अतुल चौहान को तीसरी आईआर बटालियन से दूसरी आईआर बटालियन भेजा गया है। कांस्टेबल वीजेंद्र गुलेरिया को शिमला से कांगड़ा, एचएचसी केवल कुमार को कांगड़ा से सीआईडी, एचसी सरिंद्र कुमार को तीसरी आईआर बटालियन से दूसरी आईआर बटालियन, कांस्टेबल शिल्पी ठाकुर को पांचवीं आईआर बटालियन से दूसरी आईआर बटालियन, कांस्टेबल शुभम चौहान को शिमला से छठी आईआर बटालियन, कांस्टेबल हिमानी को पांचवीं आईआर बटालियन से छठी आईआर बटालियन, हैडकांस्टेबल हेमंत को छठी आईआर बटालियन से सिरमौर, हैडकांस्टेबल राजीव कुमार को कुल्लू से पहली आईआर बटालियन व बनीता को पांचवीं आईआर बटालियन से छठी आईआर बटालियन भेजा गया है। इसके अलावा 88 एएसआई को पदोन्नत कर एसआई का तोहफा दे दिया है। इस संदर्भ में मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App