28 घंटों से 65 पंचायतों में ब्लैक आउट

By: Sep 11th, 2019 12:20 am

शिलाई-सोमवार शाम छह बजे से गिरिपार की 65 पंचायतों में बिजली बंद होने से पूरा क्षेत्र ब्लैक आउट हो गया है। 33 केवी की लाइन में अचानक फाल्ट आ जाने से बिजली बंद हो जाने से इलाके में पूरी रात अंधकार पसरा रहा। रात को बिजली चालू करने में बिजली बोर्ड असमर्थ रहा है। बिजली न होने से लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं। सोमवार सायं करीब छह बजे बिजली बंद हुई जो कि 28 घंटे के बाद भी बहाल नहीं हो पाई। सोमवार रात से शिलाई विधानसभा के सतौन, कमरऊ, कफोटा, जाखना, टिंबी, कोटपाब, क्यारी गुंडाह, शिलाई, बालीकोटी, नैनीधार, धारवा सहित गोंदपुर 33 केवी से चलने वाले, जिला शिमला के कुपवी क्षेत्र के 28 ट्रांसफार्मरों सहित पूरे इलाके में बिजली बंद है।  यही नहीं लोगों के मोबाइल बंद पड़े हैं। अधिकांश लोगों का संपर्क ठप्प पड़ा है। पंचायत समिति की अध्यक्ष रेणुबाला, उपाध्यक्ष खजान चौहान, पाब मानल के प्रधान भवान सिंह, टिंबी के बहादुर सिंह सहित क्षेत्र के लोगों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि हैरानी इस बात की है कि 28 घंटे में भी बोर्ड बिजली बहाल नहीं कर पाया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी जाए। उधर, इस संबंध में बिजली बोर्ड उपमंडल शिलाई के अतिरिक्त सहायक अभियंता अनिल शर्मा ने बताया कि सतौन से शिलाई तक लंबी लाइन में फाल्ट ढूंढने के लिए पांच टीमें बनाई गई हैं जो पूरी लाइन में फाल्ट ढूंढ रही है। जंगल के रास्ते में झाडि़यों के बीच टीम काम पर लगी है। जैसे ही फाल्ट मिल जाता है उसे सही कर लाइन चालू करवा दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App