493 को बांटे गैस कनेक्शन

By: Sep 23rd, 2019 12:20 am

भोरंज में विधायक कमलेश कुमारी ने 39 पंचायतों की महिलाओं को दी सौगात

भोरंज –विधानसभा क्षेत्र भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी ने  493 महिला लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए। उन्होंने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत मिनी सचिवालय भोरंज के परिसर में जिला खाद्य एवमं आपूर्ति विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भोरंज  विधानसभा क्षेत्र की 39 पंचायतों  की महिला लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए।  योजना के तहत भोरंज विधानसभा क्षेत्र में अब तक 2400 महिला लाभार्थियों कोे निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान कर लाभान्वित किया जा चुका है।  उन्होंने कहा कि भोरंज अस्पताल में पहले सुविधाएं न के बराबर थीं परंतु भाजपा सरकार के बनते ही अस्पताल को 100 बिस्तरों का किया गया है। इसके भवन निर्माण के लिए 11 करोड़़ रुपए की राशि स्वीकृत हो चुकी है। टेंडरिंग प्रक्रिया को भी पूर्ण कर लिया गया है तथा अढ़ाई करोड़ रुपए की पहली किस्त भी इसके निर्माण के लिए प्राप्त हो चुकी है। शीघ्र इसका काम शुरू होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि भोरंज अस्पताल में 33 लाख रुपए की लागत से अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि भोरंज विधानसभा में डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में पेयजल योजनाओं के लिए 90 करोड़ रुपए की डीपीआर बनाई गई है। बजट स्वीकृत होने पर इस क्षेत्र में पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी।  इस अवसर पर जिला महामंत्री राकेश ठाकुर, मंडल महामंत्री अशोक ठाकुर, एससी मोर्चा अध्यक्ष विजय कुमार, ग्राम केंद्र अध्यक्ष भरेड़ी विक्रम सिंह, आईटी सैल के संयोजक शशि कुमार और वीरेंद्र सिंह,  निरीक्षक अवनीश कुमार, साईं गैस एजेंसी भोरंज के प्रभारी अजय चंदेल के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App