520 विज्ञानी कमाल करने आए

By: Sep 12th, 2019 12:30 am

रायसन स्कूल में 74 पाठशालाओं से पहुंचे होनहार, टेलेंट दिखाने को तैयार

कुल्लू -जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायसन में बुधवार को खंड स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का आगाज किया गया। जिसमें स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य ललित शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं, वरिष्ठ वैज्ञानिक रमेश ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्यातिथि ने बच्चों को प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान हिमकांस्टे के वरिष्ठ वैज्ञानिक रमेश ठाकुर ने दैनिक जीवन में विज्ञान के बढ़ते कदमों के बारे में अवगत करवाया। सम्मलेन का आयोजन जिला प्रारंभिक शिक्षा विभाग के सौजन्य से राज्य विज्ञान प्रौद्यौगिकी एवं पर्यावरण परिषद के तत्वावधान में किया गया। सम्मलेन में कुल्लू उपमंडल के 74 स्कूलों से करीब 520 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम संयोजिका एवं जिला विज्ञान पर्यवेक्षिका जूही चड्ढा ने सम्मेलन में भाग ले रहे प्रतिभागी बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि आज विज्ञान का युग है तथा राष्ट्र के उत्थान के लिए विज्ञान की तकनीकियों को समझना जरूरी है। उन्होंने बाल विज्ञान सम्मेलन की जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में विभिन्न खंडों से आए विद्यार्थी एक्टिविटी कारनर मैथेमैटिक्स, ओलंपियाड, मॉडल प्रोजेक्टस  रिपोर्ट व प्रश्नोत्तरी  प्रतियोगिता में भाग लेंगे।  इस सम्मेलन में विजेता रहने वाले प्रतिभागी जिला स्तर के लिए चयनित किए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्याध्यापक हरि नारायण, राहुल शासनी, सतीश जस्पा, जिला विज्ञान अध्यापक संघ के प्रधान सिंकंदर ठाकुर, सुनीता, विरेंदर, शालिनी व कुशाल ठाकुर सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App