736 परीक्षा हाल में लगेंगे जैमर

By: Sep 1st, 2019 12:01 am

कांस्टेबल भर्ती में फर्जीबाड़ा रोकने को पुलिस सतर्क

शिमला – आठ सितंबर को आयोजित होने वाली पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा में फर्जीबाड़ा रोकने के लिए पुलिस विभाग सतर्क हो गया है। ऐसे में सभी 736 परीक्षा हाल में जैमर लगाए जाएंगे। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक सभी पात्र उम्मीदवारों को एसएमएस के माध्यम से परीक्षा केंद्र के बारे जानकारी दी जाएगी। इसके साथ-साथ उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड भी परीक्षा केंद्रों पर दिए जाएंगे। हालांकि एसएमएस के माध्यम से सेंटर का नाम व स्थान पता चल जाएगा, लेकिन एडमिट कार्ड उसी दिन, यानी परीक्षा के पहले दिए जाएंगे। ऐसे में आठ सितंबर यानी रविवार को दोपहर 12 से एक बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि गत 11 अगस्त को आयोजित की गई पुलिस भर्ती परीक्षा में कुछ बाहरी लोगों के परीक्षा केंद्र के आसपास व परीक्षा केंद्र के अंदर किसी अन्य नाम से परीक्षा देते हुए पकड़े जाने के बाद सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी थी। ऐसे में अब आठ सितंबर को प्रदेश के 16 केंद्रों पर लिखित परीक्षा होगी। इन पदों के लिए करीब 40 हजार उम्मीदवार परीक्षा देंगे।  कुल 80 नंबर की इस परीक्षा में प्लस टू स्टैंडर्ड के सवाल पूछे जाएंगे, जिसमें से हिंदी, अंगे्रजी गणित और सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे। गौरतलब है कि प्रदेश में 720 पद पुरुष, 213 पद महिला और 130 पद पुरुष चालकों के पद भरे जाएंगे। सबसे अधिक जिला कांगड़ा में 234 और सबसे कम जिला लाहुल-स्पीति में पांच पद भरे जाने हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लिखित परीक्षा 80 अंकों की होगी और 15 अंक के पर्सनेलिटी टेस्ट होंगे, जबकि पांच अंक शैक्षणिक योग्यता में मैरिट, आरक्षण सहित अन्य अवार्ड के तहत दिए जाएंगे। बताया गया कि 80 नंबर की लिखित परीक्षा में सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के लिए पास अंक 40 और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पास अंक 32 चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App