फर्जी पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने वाला काबू

By: Sep 15th, 2019 12:02 am

कैंसर रोगियों के बीमा क्लेम लेने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया डाक्टर

पंचकूला – कैंसर पीडि़तों की मौत को हादसे में दिखाकर बीमा क्लेम लेने के मामले में मेडिकल ऑफिसर प्रकाश झा को एसटीएफ  (स्पेशल पुलिस बल) ने गिरफ्तार किया है। डा. प्रकाश झा सोनीपत नागरिक अस्पताल में कार्यरत हैं। डा. प्रकाश झा पर दो फर्जी पोस्टमार्टम कर करीब तीन लाख रुपए लेने का आरोप है। एसटीएफ  ने बताया कि यह रकम पहले से गिरफ्तार डाक्टर अंबुज जैन ने डा. प्रकाश झा को दी थी। गिरोह से सेटिंग आरोपी अंबुज जैन की थी। आरोपी डाक्टर प्रकाश झा फिलहाल इमर्जेंसी ड्यूटी, वीआईपी ड्यूटी व जनरल ड्यूटी का काम कर रहे थे। एसटीएफ  ने गोहाना क्षेत्र के गांव धनाना निवासी जगदीश को भी गिरफ्तार किया है। जगदीश पर कैंसर पीडि़त अपने भाई की मौत हादसे में दिखाने का आरोप है। एसटीएफ इंस्पेक्टर सतीश देशवाल ने बताया कि आरोपी डाक्टर प्रकाश झा व आरोपी जगदीश धनाना को कोर्ट में पेश किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App