फ्री चैकअप कैंप में 220 ने करवाईं आंखें चैक

By: Sep 18th, 2019 12:02 am

पठानकोट – श्री साई कालेज ऑफ  फार्मेसी में ग्रुप के चेयरमैन इंजीनियर एसके पुंज एवं एमडी मैडम तृप्ता पुंज के नेतृत्व तथा ग्रुप के सीएमडी तुषार पुंज की अध्यक्षता में निशुल्क आंखों का चैकअप कैंप तथा बल्ड टैस्ट कैंप लगाया गया गया। इस अवसर पर एसडीएम अर्शदीप सिंह मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित हुए, जिनको कालेज प्रबंधन की ओर से फूलों के गुलदस्ते भेंट कर सम्मानित किया। चैकअप कैंप दौरान डाक्टरों की टीम ने करीब 220 रोगियों की आंखों तथा बल्ड टैस्ट किए। इस दौरान अपने संबोधन में एसडीएम अर्शदीप सिंह ने कहा कि आंखें प्रमात्मा द्वारा प्रदत्त ऐसा उपहार है, जिससे हम सारी सृष्टि को देख सकते हैं। इसलिए इनका ध्यान रखना हमारी खुद की जिम्मेदारी है कि समय-समय पर इनकी जांच करवाते करना चाहिए। उन्होंनें कहा कि खानपान की चीजों में मिलावट हो रही है। जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां पैदा होती हैं। इस लिए साल में दो बाद अपने खून की जांच भी करवानी चाहिए। कार्यक्रम के आखिर में पुंज परिवार की ओर से मुख्यतिथि को समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App