अंगद का पांव उठाने में महारथी फेल

By: Oct 8th, 2019 12:20 am

जोगिंद्रनगर में रामलीला मंचन के आठवें दिन श्रीराम-कुंभकर्ण के बीच युद्ध के दृश्य भी दर्शाए

जोगिंद्रनगर-शहर के रामलीला मैदान में शरद नवरात्र के उपलक्ष्य पर आयोजित श्रीरामलीला मंचन के आठवें दिन लंकापति  रावण के भाई कुंभकर्ण को गहरी निंद्रा से उठाने के मनमोहक दृश्य दिखाए गए। रामायण के चरित्र पर आधारित रामलीला के दौरान श्रीराम और कुंभकर्ण के मध्य युद्ध के दृश्य भी मुख्य आकर्षण बने रहे। इसके अलावा रामभक्त हनुमान और श्रीराम का संवाद दर्शकों का मुख्य आकर्षण कंेद्र रहा। सनातन धर्मसभा मंदिर के अध्यक्ष जुगल किशोर गुप्ता ने कमेटी के तमाम सदस्यों के साथ रामलीला में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर कलाकारों का मनोबल बढ़ाया। श्रीराम कलामंच के प्रधान पंकज ठाकुर, निर्देशक सचिन सूद ने मुख्यातिथि को शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में जुगल किशोर गुप्ता ने कहा कि श्रीराम कलामंच द्वारा प्रस्तुत रामलीला से हमें प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण के परस्पर स्नेह की प्रेरणा मिल रही है। धर्म पर अगर अधर्म हावी हो जाए तो उसके परिणाम क्या सामने आते हैं, इसके प्रति भी आम जनता को प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने रामलीला के सफल आयोजन पर आयोजकों को बधाई दी। इससे पहले रामलीला में अंगद ने रावण के दरबार में प्रवेश किया और अपने पांव को जमीन पर जमा कर दरबार में उपस्थित धुरंधरों को उखाड़ने की चुनौती दी, जिसमें लंकापति रावण के अनेक महारथी कामयाब न हो सके। अंत में लंकापति रावण ने अंगद के पांव को उखाड़ने के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए, लेकिन इससे पहले अंगद ने यह कह कर अपना पांव जमीन से हटा दिया कि महज प्रभु श्रीराम के कहने पर अपने बल का प्रदर्शन किया गया है। इसके बावजूद अगर घमंड न टूटा तो लंका सहित विनाश के लिए तैयार रहें। इस मौके पर विक्रांत वालिया, निकेश सूद, चंदन चौहान, विशाल शर्मा, विवेक वालिया, कमल सूद, राजीव शर्मा, राजीव बहल आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App