अंतरराष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेले की तैयारियां शुरू

By: Oct 21st, 2019 12:20 am

नाहन – जिला सिरमौर के धार्मिक एवं ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय मेला श्रीरेणुकाजी के लिए तैयारियों का दौर शुरू हो गया है। कार्तिक शुक्ल पक्ष दशमी सात नवंबर से कार्तिक पूर्णिमा 12 नवंबर तक आयोजित होने वाले छह दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मेला श्रीरेणुकाजी के लिए रेणुकाजी विकास बोर्ड द्वारा श्रीरेणुकाजी क्षेत्र में मंदिरों के रंग-रोगन, स्नानघाट के अलावा बोर्ड कार्यालय इत्यादि के कार्य इन दिनों जारी है, जबकि मेला मैदान में व्यावसायिक गतिविधियों के लिए प्लाट मार्क करने का आरंभ कर दिया गया है। मेला मैदान में व्यावसायिक गतिविधियों के लिए 29 अक्तूबर भैयादूज से प्रतिवर्ष की भांति प्लाट आबंटन का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा, जिसमें बड़े पैमाने पर बाहरी राज्यों से व्यापारी मेला मंे दुकानें सजाने के लिए प्लॉट की बुकिंग के लिए पहुंचते हैं। वहीं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए इस मर्तबा पहली बार उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष रेणुकाजी विकास बोर्ड डा. आरके परूथी ने ऑडिशन माध्यम से कलाकारों को आमंत्रित करने की योजना तैयार की है, जिससे कार्यक्रम में उम्दा पेशकश के साथ पारदर्शिता भी आएगी, जिसके लिए सभी पांचों उपमंडलों में ऑडिशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App