अंबानी ने पार किया जादुई आंकड़ा

By: Oct 19th, 2019 12:06 am

नौ लाख करोड़ बाजार पूंजीकरण वाली पहली भारतीय कंपनी बनी रिलायंस

नई दिल्ली – रिलायंस इंडस्ट्रीज दिन में कारोबार के दौरान नौ लाख करोड़ रुपए का बाजार पूंजीकरण हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है। बंबई शेयर बाजार में शुक्रवार को दिन में कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार पूंजीकरण 905214 पर पहुंच गया। हालांकि दिन में कारोबार बंद होने के समय कंपनी का बाजार पूंजीकरण 897179.47 करोड़ रुपए रह गया। वित्तीय परिणामों की घोषणा से पहले देश की सबसे मूल्यवान कंपनी का शेयर 1.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1415.30 रुपए पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान एक समय कंपनी का शेयर 2.28 प्रतिशत बढ़कर 1428 रुपए के रिकार्ड स्तर पर पहुंचा था। अगस्त, 2018 में रिलायंस इंडस्ट्रीज आठ लाख करोड़ रुपए का बाजार पूंजीकरण पार करने वाली पहली घरेलू कंपनी बनी थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद 771996.87 करोड़ रुपए के बाजार पूंजीकरण के साथ टीसीएस दूसरे स्थान पर रही। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष दस कंपनियों की सूची में एचडीएफसी बैंक (672466.30 करोड़ रुपए), हिंदोस्तान यूनिलीवर (455952.72 करोड़ रुपए) एचडीएफसी (361801.97 करोड़ रुपए), इन्फोसिस (329751.88 करोड़ रुपए), कोटक महिंद्रा बैंक (308708.32 करोड़ रुपए), आईटीसी (302861.98 करोड़ रुपए), आईसीआईसीआई बैंक (282783.39 करोड़ रुपए) और बजाज फाइनांस (239947.60 करोड़ रुपए) का स्थान रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App