अंबाला में 68 को 73 लाख ऋण

By: Oct 30th, 2019 12:02 am

अंबाला – उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा चालू वित्त वर्ष के दौरान 68 गरीब परिवारों को स्वरोजगार के लिए 73.70 लाख रुपए की आर्थिक सहायता व बैंक ऋण उपलब्ध करवाए हैं। उपलब्ध करवाई गई इस आर्थिक सहायता में 3.53 लाख रुपए का अनुदान, 72000 रुपए की सीमांत राशि तथा 69.45 लाख रुपए का बैंक ऋण शामिल है। उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तर पर हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों को दुधारू पशु खरीदने, मुर्गी पालन, भेड़ पालन, सूअर पालन, घोड़ा-गाड़ी और झोटा-बुग्गी इत्यादि खरीदकर भाड़ा ढोने, छोटे व्यवसाय और उद्योग लगाने सहित विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण और अनुदान उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जाति के 870 परिवारों को स्वरोजगार की सुविधा उपलपब्ध करवाने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि 38 परिवारों को दुधारू पशु खरीदने के लिए 19 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है। इसी प्रकार छोटा काम धंधा शुरू करने के लिए 17 लोगों को 7.20 लाख रुपए की आर्थिक सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। एलवीवाई के तहत 18 लाभार्थियों को 47.50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App