अंब तक बढ़ेगी नांदेड़ एक्सप्रेस

By: Oct 28th, 2019 12:03 am

नादौन – लोगों की सुविधा के लिए रेलवे का विस्तार किया जा रहा है। वंदे भारत ट्रेन का पठानकोट में ठहराव के बारे में प्रयास किए जाएंगे। इस ट्रेन के शुरू होने से माता वैष्णोदेवी जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। नांदेड़ एक्सप्रेस को अब अंब तक बढ़ाया गया है, जबकि प्रधानमंत्री द्वारा नई ट्रेन की सौगात दी है, जो अंब से चंडीगढ़-अंबाला के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन अगली सुबह 7ः35 बजे अंबाला से अंब-ऊना के लिए रवाना होगी और नंगल होते हुए दोपहर 12 बजे ऊना पहुंचेगी। ऊना से अलग-अलग रूटों पर सात रेलगाडि़यां दौड़ेंगी। ये शब्द केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने नादौन में कहे। वहीं केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का जिला की सीमा ब्यास पुल नादौन में पहुंचने पर लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान बीडीसी के पूर्व चेयरमैन ठाकुर रघुवीर सिंह, मेडिकल काउंसिल के मेंबर डा. अशोक शर्मा, हिम मित्र मंडल के अध्यक्ष तहसीलदार विजय शर्मा, वालीबाल के इंटरनेशनल कोच जगीर सिंह रंधावा, प्रकाश ठाकुर, अनिता ठाकुर, जोहली राम, आशु मंडयाल, नरदीप परमार, शुभम कपिल, नीरज जैन, टिंका ठाकुर, रिपन कुमार, विजय शर्मा, ब्रह्म दत्त शर्मा, संदीप भाटिया, सूरम सिंह, बलदेव, रसीला राम, राकेश पटियाल सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे। एसडीएम किरण भड़ाना व एसएचओ प्रवीण राणा भी उपस्थित रहे। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने भाजपाइयों व आम लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनता ने प्रदेश की दोनों उपचुनाव जिताकर व महाराष्ट्र व हरियाणा में भाजपा की सरकार को पुनः रिपीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर मुहर लगाते हुए दिवाली का तोहफा दिया है। वहीं अनुराग ठाकुर ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की फीडबैक भी ली।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App