अक्तूबर के बाद मारुति कारों पर बंपर छूट नहीं

By: Oct 20th, 2019 12:05 am

नई दिल्ली – त्योहारी सीजन में कारों पर दी जा रही छूट अपने चरम पर पहुंच गई है। अब अक्तूबर के बाद आगे भी इतने बड़े स्तर पर छूट देते रहना संभव नहीं है। मारुति सुजूकी इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अपने विभिन्न मॉडल पर नकद छूट और विस्तारित वारंटी की पेशकश की वजह से जुलाई एवं अगस्त की तुलना में सितंबर में कंपनी की बिक्री में 18 से 20 फीसदी की वृद्धि देखी गई। मारुति के कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग एवं सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि हमने स्पष्ट रूप से बाजार में दोबारा तेजी लाने की कोशिश की है, लेकिन हर समय इतने बड़े स्तर पर छूट नहीं दी जा सकती, क्योंकि यह टिकाऊ नहीं है। इसलिए आने वाले समय में ग्राहकों को दी जा रही छूट में गिरावट आएगी। कंपनी को उम्मीद है कि बिक्री के लिहाज से पिछले साल के अक्तूबर महीने के मुकाबले आलाच्य महीना बेहतर रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर हम अक्तूबर के पहले सप्ताह यानी नवरात्रि की अवधि को देखें तो बुकिंग व खुदरा बिक्री के लिहाज से यह पिछले साल के नवरात्र अवधि की तुलना में बेहतर रही है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App