अनुराग ठाकुर दिलाएंगे राष्ट्रीय एकता की शपथ

By: Oct 31st, 2019 12:20 am

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर गांधी चौक पर होगा जिला स्तरीय समारोह

हमीरपुर –सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर 31 अक्तूबर, 2019 को जिला मुख्यालय हमीरपुर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसकी तैयारियों को लेकर बुधवार को बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता उपायुक्त हरिकेश मीणा ने की। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। इस वर्ष भी जिला स्तर पर इसका आयोजन शहर के गांधी चौक पर किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यातिथि अनुराग ठाकुर उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाएंगे और रन फॉर यूनिटी के अंतर्गत एकता दौड़ में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों व अन्य प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह एकता दौड़ गांधी चौक से प्रारंभ होगी और मुख्य बाजार से होकर राजकीय वरिष्ठ  माध्यमिक पाठशाला छात्र के मैदान में संपन्न होगी। वहीं पर सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई है।  उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों तथा समाज के सभी वर्गों से आग्रह किया है कि वे राष्ट्रीय एकता दिवस के इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लें और राष्ट्र की एकता व अखंडता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। इस  अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त रतन गौतम,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार सकलानी, सहायक आयुक्त राजकिशन व उपमंडलाधिकारी डा. चिरंजी लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।  समारोह के उपरांत केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर बड़सर में एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे और तत्पश्चात ऊना के लिए प्रस्थान करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App