अब शिलाई में बन रहे आधारकार्ड

By: Oct 20th, 2019 12:20 am

शिलाई – आखिर 15 माह बाद उपमंडल की जनता को आधार सेंटर की सुविधा मिल गई है। 16 अक्तूबर से अब निरंतर शिलाई के विकास खंड कार्यालय में क्षेत्र के लोगों के आधार कार्ड बनने आरंभ हो गए हैं। आधार में हर तरह की अपडेट भी हो रही है। आधार अपडेशन के लिए पिछले 15 महीनों से लोगों को 100 से 150 किलोमीटर दूर पांवटा साहिब व नाहन जाना पड़ रहा था। सूत्रों की मानें तो शिलाई में आधार केंद्र 31 जून, 2018 से बंद है। रि-टेंडर यूडीआई की नई गाइड लाइनों के हिसाब से कागजात जमा करवाने तथा आधार केंद्र को सरकारी आवास में ट्रांसफर करने को लेकर एक माह के लिए अनौपचारिक तौर पर बंद किया गया था जो विभागीय लेट-लतीफी व प्रदेश सरकार सहित अधिकारियों की अनदेखी के कारण चालू नहीं हो पाया था। लोकमित्र केंद्र सीएससी शिलाई के माध्यम से आधार केंद्र को खोलने की कागजाती औपचारिकताएं वर्ष भर पहले पूर्ण थी तथा विकास खंड कार्यालय में आधार केंद्र के लिए सरकारी कमरा भी उपलब्ध था, जिसे 23 जून, 2019 को आधार केंद्र खोलने को लेकर लोकमित्र केंद्र संचालक को दिया गया था, लेकिन आधार सेंटर चालू नहीं हो पाया। अब क्षेत्र के लोगों के लिए शिलाई में आधार केंद्र 16 अक्तूबर से चालू हो गया है। क्षेत्र की निर्मला, रक्षा देवी, उषा, पमिता, सरिता, अशोक, दलीप, दौलत राम, कल्याण सिंह, बहादुर सिंह, देवेंद्र सिंह, संत राम, ओम प्रकाश, गोपाल मिटा, केवल राम, विजय कुमार आदि ने बताया कि सरकारी कार्यालयों में आधार कार्ड जरूरी किया गया है, जिसके लिए आधार पर हुई गलतियों को अपडेट करवाना जरूरी है। आधार कार्ड पर गलतियां किसी भी कार्यालय में स्वीकार नहीं हैं। न ही बगैर आधार कार्ड के रसोई गैस सिलेंडर मिल रहा है और न राशन मिल रहा है। क्षेत्र अतिदुर्गम है इसलिए आधार अपडेट के लिए 100 से 150 किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा था। इसलिए परिजनों पर आधार अपडेट के लिए एक हजार से पांच हजार रुपए आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। सभी नेताओं, अधिकारियों को शिकायत की, लेकिन आखिर में शिलाई लोकमित्र केंद्र संचालक की मेहनत ने लोगों की समस्या को प्राथमिकता देकर समस्या का समाधान किया है। यूडीआई ने शिलाई में आधार सेंटर खोलकर क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत दी है। अब लोगों को आधार कार्ड अपडेशन के लिए दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा। विकास खंड अधिकारी कंवर सिंह ने बताया कि विकास खंड कार्यालय में आधार केंद्र के लिए कमरा उपलब्ध करवाया गया है तथा 16 अक्तूबर से आधार कार्ड पर हर प्रकार की अपडेट व नए आधार कार्ड बनने शुरू हो गए हैं। आधार केंद्र आपरेटर अमित बताते हैं कि 16 अक्तूबर से शिलाई खंड कार्यालय में आधार कार्ड बन रहे हैं। जिला प्रबंधक विकास कश्यप ने बताया कि आपरेटर की कटेंशियल में यूआईडी की तरफ से समस्या थी जिसे दूर किया गया है। लोगों की समस्या को मध्यनजर रखते हुए डीआईटी शिमला व प्रदेश आधार कॉ-आर्डिनेटर के आदेशानुसार 16 अक्तूबर से शिलाई में आधार सेंटर चालू कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App